Bhagalpur news कटरिया स्टेशन पर रेलवे ओवरब्रिज व दानापुर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग

कटरिया स्टेशन पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने व दानापुर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग ग्रामीण लंबे अरसे से कर रहे हैं. यह स्टेशन दो प्रखंडों व 20 पंचायतों के लोगों का आवागमन का मुख्य साधन है.

By JITENDRA TOMAR | April 12, 2025 11:30 PM
an image

रसिद आलम, नवगछिया कटरिया स्टेशन पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने व दानापुर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग ग्रामीण लंबे अरसे से कर रहे हैं. यह स्टेशन दो प्रखंडों व 20 पंचायतों के लोगों का आवागमन का मुख्य साधन है. यह स्टेशन रंगरा, गोपालपुर प्रखंड के 20 पंचायतों के लाखों लोगों के आवागमन का मुख्य केंद्र है. यहां ओवरब्रिज नहीं होने से प्रतिदिन यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सधुआ गांव के अवधेश पासवान कहते हैं कि कटरिया स्टेशन पर कई बार दो से तीन दिन तक मालागाड़ी खड़ी रहती है. ग्रामीणों को मालगाड़ी के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है. कई बार लोग ट्रेन से कट जाते है. कटरिया स्टेशन में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की कटने से मौत हो गयी है. कई बार ग्रामीण धरना प्रदर्शन भी किये. सोनपुर के डीआरएम व जीएम को आवेदन भी दिया, किंतु आज तक ओवरब्रिज नहीं दिया गया. वर्ष 1995 में रंगरा गांव के दो दहियार मो ऐनुल, मौ सैलुन कटिहार में दूध बेच कर दानापुर एक्सप्रेस से घर वापस आ रहे थे. दोनो दहियार कटरिया स्टेशन के पास दानापुर एक्सप्रेस का रात्रि नौ बजे चेन पुलिंग कर उतर गये. जीआरपी पुलिस ने दोनों दहियार सगे भाई को बदमाश समझ इनकाउंटर कर दिया था. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण कटरिया स्टेशन पर दानापुर एक्सप्रेस की ठहराव की मांग करने लगे. ग्रामीणों की मांग पर तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने 1996 में दानापुर एक्सप्रेस का कटरिया स्टेशन पर ठहराव दिया था. कोरोना काल में दानापुर एक्सप्रेस का कटरिया स्टेशन पर ठहराव समाप्त कर दिया गया. आज तक कटरिया स्टेशन पर दानापुर एक्सप्रेस का ठहराव नहीं दिया गया. स्थानीय राजकिशोर साह ने कहा कि हम वर्षों से ओवरब्रिज निर्माण व दानापुर ठहराव की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर रेलवे विभाग हमारी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है. चेतावनी दी कि अगर जल्द ही ओवरब्रिज निर्माण को लेकर पहल नहीं किया गया, तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे. शमीम अख्तर ने कहा कि हम जनहित याचिका दायर करने की योजना बना रहे हैं, ताकि सरकार और रेलवे विभाग हमारी समस्याओं पर ध्यान दे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version