वरीय संवाददाता, भागलपुर
बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे का मामला सांसद ने उठाया
भागलपुर. भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने मंगलवार को दिल्ली संसद परिसर में आयोजित सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे सहित बिहार के कई राष्ट्रीय राजमार्गों की बदहाल स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए. सांसद ने कहा कि 2024-25 के बजट में घोषित बक्सर-भागलपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को लेकर अब यह चर्चा है कि उसके जगह पुराने मार्ग को हाई स्पीड कॉरिडोर के रूप में सुधारा जाएगा, जो तकनीकी और आर्थिक दृष्टि से उचित नहीं है. सांसद ने तर्क दिया कि पुराने मार्ग में घनी आबादी है, जिससे भूमि अधिग्रहण पर भारी खर्च होगा. जबकि ग्रीनफील्ड मार्ग कम खर्च में और कम व्यवधान के साथ संभव है. बताया कि एक्सप्रेस-वे के लिए 90 मीटर और फोरलेन के लिए 45 मीटर चौड़ाई चाहिए, जो वर्तमान मार्ग पर मुश्किल है. सांसद ने मामले में मंत्री से हस्तक्षेप करते हुए घोषित एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराने की स्वीकृति दिलवाले की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश