वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले के होमगार्ड अभ्यर्थियों ने बहाली की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी जिलाधिकारी का घेराव करने की बात कर रहे थे. नाराज अभ्यर्थियों ने जल्द बहाली किये जाने की मांग को लेकर नारेबाजी की. दरअसल, वर्ष 2011 में होमगार्ड की बहाली को लेकर विज्ञापन निकाला गया था. लेकिन अधिकतर अभ्यर्थियों की बहाली अबतक नहीं हो पायी है.
वहीं, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से मुलाकात की. आश्वासन दिया कि बहाली प्रक्रिया को लेकर जल्द कोई ठोस कदम उठाया जायेगा. जिलाधिकारी के इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिलता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश