bhagalpur news. बीएलओ कार्य में लापरवाही करने पर चार एचएम से डीईओ ने पूछा स्पष्टीकरण

विद्यालयों के शिक्षकों को बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर बनाया गया है. इन दिनों बात सामने आ रहा है कि स्कूल समय में स्कूलों के प्रधानाध्यापक बीएलओ या सुपरवाइजर बने शिक्षकों को अन्यत्र काम नहीं करने देते हैं.

By ATUL KUMAR | July 5, 2025 1:49 AM
an image

विद्यालयों के शिक्षकों को बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर बनाया गया है. इन दिनों बात सामने आ रहा है कि स्कूल समय में स्कूलों के प्रधानाध्यापक बीएलओ या सुपरवाइजर बने शिक्षकों को अन्यत्र काम नहीं करने देते हैं. इस तरह का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने जिले के चार स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा है. डीईओ ने सभी एचएम से 24 घंटे के अंदर जिला शिक्षा कार्यालय में जवाब देने को कहा है. जानकारी के अनुसार जिला स्कूल की प्राचार्य सतदल मंजरी, टमटीएन घोष मध्य विद्यालय चंपानगर के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, मध्य विद्यालय उर्दू बाजार के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह, मध्य विद्यालय चंद्रवती कन्या चंपानगर के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह से स्पष्टीकरण पूछा गया है. डीईओ ने आदेश दिया है कि जो भी बीएलओ या सुपरवाइजर हैं, वे मार्क ऑन ड्यूटी कर अपना कार्य ससमय पूर्ण करेंगे. इसमें प्रधानाध्यापक हस्तक्षेप नहीं करेंगे और उन्हें बीएलओ के कार्य से रोकेंगे नहीं. क्योंकि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य अति महत्वपूर्ण है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version