Bhagalpur news सीओ व अंचल अमीन को उप प्रमुख ने राइफल दिखा धमकाया

नवगछिया जमीन की नापी करवाने गये अंचल अधिकारी संतोष कुमार सुमन व अंचल अमीन सीमा कुमारी को उप प्रमुख गौतम सिंह व उसके भाई संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो राइफल लेकर धमकाया.

By JITENDRA TOMAR | April 26, 2025 11:57 PM
feature

नवगछिया जमीन की नापी करवाने गये अंचल अधिकारी संतोष कुमार सुमन व अंचल अमीन सीमा कुमारी को उप प्रमुख गौतम सिंह व उसके भाई संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो राइफल लेकर धमकाया. सीओ के बयान पर नवगछिया परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीओ ने बताया कि भूमि विवाद का निराकरण अपील वाद के आदेश के अनुपालन के लिए अंचल अमीन सीमा कुमारी को स्थल पर नापी के लिए भेजा गया. अंचल अमीन ने आवेदन दिया कि स्थानीय प्रतिनिधि झाबो, उप प्रमुख गौतम नापी का कार्य को बाधित किया. उन्हें राइफल धारियों ने डराया धमकाया. महिला अमीन डरते हुए सीओ को फोन की. सूचना पर सीओ व परवत्ता थाना की पुलिस स्थल पर पहुंचे, लेकिन नापी नहीं होने दिया. अंचल अमीन ने सीओ को बताया कि मौजा साहुली थाना 120, खेसरा 90, रकवा 69 डिसमिल जमीन की नापी के लिए स्थल पर गये थे. साक्ष्य का अवलोकन किया गया. साक्ष्य के रूप में आवेदक के द्वारा निबंधित केवाला, लगान रसीद दिया गया. भूमि सुधार उप समाहर्ता नवगछिया का आदेश पत्र भी दिखाया. नापी का कार्य आरंभ किया. नापी कार्य आरंभ होते ही तेतरी के संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो ने नापी कार्य में बाधा उत्पन्न किया. मेरे कुछ पूछने से पहले ही तीन चार राइफल धारियों को बुलाकर मुझे धमकाने लगे कि नापी नहीं करने देंगे. उसके साथ उसके भाई, पिता व चार-पांच अन्य लोग थे. मेरे पूछने पर संजीव कुमार ने दबंगई से बात की. मैंने उनसे साक्ष्य की मांग की. किस आधार पर आप नापी नहीं होने दे रहे हैं, तो उन्होंने कोई साक्ष्य नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैं किसी डीसीएलआर या अन्य किसी के आदेश नहीं मानता हूं. जो करना कर लो. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 10 डिसमिल जमीन मैंने स्व गणेश प्रसाद सिंह की पुत्री रूबी देवी से केवाला प्राप्त किया है.मेरा दो वर्षों से दखल कब्जा है. इस जमीन को दोबारा स्व गणेश प्रसाद सिंह के पुत्र राजीव सिंह, रंभा देवी व दोनो पुत्र व पुत्रवधु ने त्रिभुवन कुमार व संतोष कुमार को बेच दिया है, जिसके चलते विवाद हो गया है. इस जमीन की पूर्व में भी नापी हो चुकी है. उस जमीन की सीओ से दोबारा नापी करवा कर घेरबंदी करवाना चाहते हैं. इस जमीन पर एडीएम न्यायालय में वाद लंबित है. वह मेरी हत्या भी करवा सकता है. इस संबंध में संजीव कुमार सिंह ने परवत्ता थाना में आवेदन दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version