bhagalpur news. डिप्टी सीएम ने श्रावणी मेला की तैयारियों का लिया जायजा
सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को आपदा प्रबंधन, विधि व्यवस्था और आगामी श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.
By NISHI RANJAN THAKUR | June 1, 2025 10:36 PM
क्षतिग्रस्त बांधों को बाढ़ से पहले दुरुस्त करने का निर्देश
सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को आपदा प्रबंधन, विधि व्यवस्था और आगामी श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में हुई इस बैठक में जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने उपमुख्यमंत्री को विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी. बैठक में बाढ़-सुखाड़ की तैयारी पर खास चर्चा की गयी. उपमुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त बांधों को बाढ़ से पहले दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया. श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध यह मेला इस साल 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक चलेगा. पिछले साल 2 करोड़ 11 लाख श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इस बार बेहतर इंतजाम किये जा रहे हैं. सुलतानगंज जहाज घाट के पास रेलवे की सात एकड़ जमीन पर पर्यटक सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. इसके भूमि हस्तांतरण के लिए अनापत्ति निर्गत करने का अनुरोध किया गया है. उपमुख्यमंत्री ने पिछले साल से भी बेहतर कार्य करने और मेला को अधिक सुसज्जित बनाने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से पूर्व में किये गये कार्यों से उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया.
विकास परियोजनाओं में तेजी लाने का निर्देश
-उपमुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त बांधों को बाढ़ से पहले दुरुस्त करने का निर्देश बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, भागलपुर व नवगछिया के कार्यपालक अभियंता को दिया.-सुल्तानगंज जहाज घाट के पास रेलवे की 7 एकड़ जमीन पर पर्यटन सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. इस भूमि को बिहार सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध भी किया गया है.
-पीरपैंती में बनने वाले पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है………………गंगा के किनारे सीढ़ी बना आश्रम समेत अन्य स्थानों का रोकेंगे कटाव, गंगा में पानी रोकने की होगी व्यवस्था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .