Bhagalpur news सुलतानगंज नप में आपसी खींचतान में विकास कार्य बाधित

नगर परिषद सुलतानगंज में आपसी खींचतान के बीच विकास कार्य पर ग्रहण लग चुका है. चार माह से कोई भी बैठक नहीं हुई है.

By JITENDRA TOMAR | June 1, 2025 2:13 AM
feature

नगर परिषद सुलतानगंज में आपसी खींचतान के बीच विकास कार्य पर ग्रहण लग चुका है. चार माह से कोई भी बैठक नहीं हुई है. नगर परिषद का अब तक बजट पारित नहीं हो सका है. इसे लेकर पार्षद ने बताया कि बजट बैठक नहीं होने से कोई भी विकास कार्य इस वित्तीय वर्ष में कैसे होगा, इस पर भी सवाल खड़ा हो रहा है. श्रावणी मेला के शुरू होने में 40 दिन बचे हैं, लेकिन तैयारी को लेकर एक भी बैठक नहीं हुई.

संजय कुमार चौधरी, पार्षद सह सशक्त स्थाई समिति सदस्य

नवीन कुमार बन्नी, संजय कुमार चौधरी, पार्षद सह सशक्त स्थाई समिति सदस्य

सामान्य बोर्ड की बैठक के प्रस्ताव में छेड़छाड़ के वजह से आजतक फाइनल नहीं हुआ है. उसकी कॉपी पार्षदों को आज तक नहीं दिया गया है. बैठक में सभी वार्डों का योजना भी दिया गया था. जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति देना था. जो अबतक नहीं हुआ है.

रामानंद पासवान, पार्षद, वार्ड संख्या-18

मोहम्मद इजरायल, पूर्व पार्षद

नीलम देवी, उप मुख्य पार्षद

30 सितंबर 2024 व 28 जनवरी 2025 को हुई सामान्य बोर्ड की बैठक में कई कार्यालय के अनियमितता पर अंकुश लगाने के प्रस्ताव स्वीकृत की गयी है. 28 जनवरी को सामान्य बोर्ड की बैठक प्रस्ताव चार के अन्यान्य तीन में नियमानुसार वार्ड वार शिविर लगाकर बजट प्राक्कलन तैयार करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. कार्यालय के अनियमितता को दबाने व छुपाने के लिए दोनों प्रस्ताव के विभागीय मार्गदर्शन की मांग की गयी है. मेरे द्वारा कई बार पत्र से कार्यपालक पदाधिकारी से अनुरोध किया गया कि मार्गदर्शन उपलब्ध कराकर बैठक सुनिश्चित की जाय, लेकिन मार्गदर्शन आज तक अप्राप्त है.

राजकुमार गुड्डू, मुख्य पार्षद

मृत्युंजय कुमार, ईओB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version