bhagalpur news. कार्यालय में कुलपति के बैठने की मांग को लेकर दिया धरना

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल का कार्यकाल पूरा होने में करीब डेढ़ माह बचा है. विवि प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय में कुलपति के बैठने की मांग को लेकर टीएनबी कॉलेज शिक्षक संघ सह सिंडिकेट सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है.

By ATUL KUMAR | July 3, 2025 1:59 AM
an image

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल का कार्यकाल पूरा होने में करीब डेढ़ माह बचा है. विवि प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय में कुलपति के बैठने की मांग को लेकर टीएनबी कॉलेज शिक्षक संघ सह सिंडिकेट सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है. इसे लेकर बुधवार को सिंडीकेट सदस्य डाॅ मुश्फिक आलम की अगुवाई में शिक्षकों ने कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दिया. अब देखना होगा कि क्या कुलपति अपने बचे लगभग डेढ़ माह के कार्यकाल में बैठते हैं, या नहीं. धरना पर बैठे डाॅ आलम, असिस्टेंट प्रोफेसर निर्लेश कुमार, प्रो रामसेवक सिंह व डॉ चंदन कुमार धरना पर बैठे थे. चारों ने हाथ में लिए तख्तियों पर लिखा था कि कुलपति जी आप कार्यालय में बैठे. बता दें 23 जून को टीएनबी कॉलेज शिक्षक संघ ने कुलपति को आवेदन देकर कार्यालय में बैठने का आग्रह किया था. आवेदन में लिखा था कि आप पिछले कई माह से विवि प्रशासनिक भवन स्थित में कार्यालय में नहीं बैठे हैं. ऐसे में शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों को परेशानी हो रही. आपके नहीं बैठने से परीक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा शुरू हो गया. आप कार्यालय में बैठकर कार्यों का निष्पादन नहीं करेंगे, तो हमलोग मजबूर होकर दो जुलाई से अपना ड्यूटी समाप्त कर साढ़े तीन बजे के बाद रोजाना धरना पर बैठेंगे. वहीं, सिंडिकेट सदस्य असिस्टेंट प्रोफेसर निर्लेश कुमार ने कहा कि कुलपति प्रो जवाहर लाल का कार्यकाल का समय काफी कम रह गया है. कहा कि उन तीन सालों में वह अपने कार्यालय में गिनती के दिन ही बैठे होंगे. जबकि कई बार शिक्षक संघ द्वारा अनुरोध भी किया गया. बावजूद वह प्रशासनिक भवन कार्यालय में नहीं बैठते हैं. सिंडिकेट सदस्यों को मजबूर होकर उनके कार्यालय के बाहर धरना देना पड़ा. जबतक नहीं बैठेंगे, उनलोगों का धरना जारी रहेगा. धरना में प्रो अमरकांत सिंह, डाॅ संतोष कुमार, प्रो जगधर मंडल, सिंडिकेट सदस्य डाॅ केके मंडल आदि शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version