बीते दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद गंगानदी उफान पर है. नदी की तेज धारा को देखकर भागलपुर शहर से सटे दियारा पर बसे हजारों की आबादी सहमी हुई है. जलस्तर बढ़ने की आशंका से दियारे पर बसे दर्जनों गांव के लोग शहर में सुरक्षित ठिकाना बना रहे हैं. शहर के हवाई अड्डा, विसर्जन घाट, मानिक सरकार घाट, विवि का टिल्हा कोठी, टीएनबी कॉलेजिएट मैदान, सीटीएस का चर्च मैदान समेत अन्य जगहों पर लोग टेंट बनाने की जगह तलाश रहे हैं. मंगलवार को हवाई अड्डा परिसर में पहुंचे शंकरपुर दियारा निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गांव में करीब 300 घर हैं. दो हजार की आबादी है. वहीं करीब एक हजार मवेशी रहते हैं. गांव के अधिकांश घर डूब गये हैं. घर में छाती भर पानी बह रहा है. गांव के लोग नौ नाव के सहारे अपना सामान, बच्चे व मवेशी को सुरक्षित स्थान तक निकालने में दिनरात लगे हैं. इस आपाधापी में बच्चे व मवेशी ठीक तरीके से खा नहीं रहे हैं. अब पानी उतरने के बाद दीपावली तक वापस लौट पायेंगे. तबतक हवाई अड्डा में ही शरण लेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें