श्रावणी मेला के दूसरे दिन सुलतानगंज में अलग-अगल घाट पर डूबने से दो लापता हो गये. नाममि गंगे घाट पर ड्यूटी के दौरान एक आपदा मित्र डूब गया. कमरगंज घाट पर पश्चिमी चंपारण जिला का कांवरिया स्नान के दौरान डूब गया. दोनों डूबे की खोजबीन जारी है. आपदा मित्र सुलतानगंज थाना क्षेत्र शहाबाद वार्ड 24 के पप्पू कुमार शर्मा का पुत्र अभय राज(23) है. कमरगंज घाट पर पश्चिम चंपारण जिला धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा गांव के नगीलाल गुप्ता का पुत्र गोविंद गुप्ता (20) स्नान के दौरान डूब गया. दोनों डूबे की खोजबीन जारी है. आपदा मित्र के परिजनों ने बताया कि अभय राज को सीओ ने ड्यूटी नमामि गंगे घाट पर कांवरिया की सुरक्षा में लगाया था. शनिवार सुबह चार बजे नाव पर सवार होकर ड्यूटी कर रहा था, इस दौरान गंगा में डूबने की आशंका है. परिजन ने बताया कि उनके साथ कई आपदा मित्र थे, लेकिन किसी ने उसे डूबते नहीं देखा. अभय राज का नाव से कपड़ा बरामद किया गया है. डूबने की जानकारी पर सीओ रवि कुमार, थाना पुलिस पहुंच कर एसडीआरएफ टीम से खोजबीन करायी जा रही है. कमरगंज घाट पर डूबे कांवरिया के पिता ने बताया कि वह लोग बस से सुलतानगंज आने के क्रम में कमरगंज दुर्गा मंदिर के समीप बगीचा में बस लगा कर खाना बना रहे थे. कांवरिया गोविंद गुप्ता गंगा में स्नान करने गया था. वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, सीओ व थाना पुलिस पहुंच खोजबीन करा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक डूबे दोनों का पता नहीं लग पाया है.
संबंधित खबर
और खबरें