Bhagalpur news आपदा मित्र के परिजन को मिला चार लाख सहायता राशि

आपदा मित्र के परिजन को एसडीओं ने चार लाख सहायता राशि प्रदान की.

By JITENDRA TOMAR | July 17, 2025 1:42 AM
an image

श्रावणी मेला में कांवरियों की सुरक्षा में अंचल प्रशासन की ओर से नमामि गंगे घाट पर तैनात आपदा मित्र अभय राज की गंगा में डूबने से मौत के बाद नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू के प्रयास के बाद बुधवार को पीड़ित परिवार को चार लाख सहायता राशि का चेक सदर एसडीओ विकास कुमार ने दिया. नप मुख्य पार्षद ने बताया कि डीएम से अनुरोध के बाद 24 घंटा में परिजन को सहायता राशि मिली. इस दुख के घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ सभी है. मौके पर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व पार्षद मौजूद थे.

आंकड़ा प्रपत्र अपलोड करने का निर्देश

मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

भागलपुर से पटना लौटते बुधवार की शाम बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद का नवगछिया एनएच-31 जीरोमाइल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने मंत्री को अंगवस्त्र व बिहुला विषहरी की प्रतीकात्मक पुस्तिका भेंटकर नवगछिया की सांस्कृतिक धरोहर की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. मंत्री से आग्रह किया कि नवगछिया की बेटी सती बिहुला, जिसने अपने पतिव्रता और साहस से पूरे समाज को एक नयी दिशा दी, उसकी विरासत को सहेजने के लिए ‘बिहुला कला केंद्र’ की स्थापना की जाए. ‘बिहुला महोत्सव’ को राज्य सरकार के स्तर पर मनाने की मांग रखी. कला मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने सकारात्मक पहल का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि बिहुला हमारी सांस्कृतिक परंपरा और लोक आस्था का प्रतीक है. मौके पर मुकेश राणा, अजित कुमार, कुमार गौरव, कौशल जायसवाल, रंजीत झा, दीपक भगत, नरेश प्रसाद साह, सज्जन भारद्वाज मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version