bhagalpur news. माय भारत लीडरशिप बूट कैंप में नेतृत्व कौशल पर चर्चा

लीडर का मतलब केवल मतदान से चुने गये लोग नहीं, बल्कि किसी क्षेत्र में अव्वल गतिविधियों की अगुवाई करना लीडरशिप है.

By ATUL KUMAR | July 10, 2025 1:10 AM
an image

लीडर का मतलब केवल मतदान से चुने गये लोग नहीं, बल्कि किसी क्षेत्र में अव्वल गतिविधियों की अगुवाई करना लीडरशिप है. उक्त बातें माय भारत के जिला युवा अधिकारी लखविंदर सिंह ढिल्लो ने बुधवार को देवी बाबू धर्मशाला में आयोजित तीन दिवसीय माय भारत लीडरशिप बूट कैंप के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेतृत्व कौशल पर चर्चा करते हुए कहा.

युवा अधिकारी ने स्टार्टप इंडिया, स्किल इंडिया, प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, स्वच्छता अभियान, जल संचय से संबंधित रचनात्मक गतिविधि, युवा व युवती मंडल का गठन, उसके कार्य संरचना, लीडरशिप विकसित करना व समुदाय में जनहित की भावना को लेकर स्वंयसेवा की भावना जागृत करने व नेतृत्व कौशल विकसित करने को लेकर गहन चर्चा की. हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट झारखंड के नरेश चावड़ा ने भौतिक सफाई के साथ मानसिक सफाई को लेकर भी सजग रहने का सुझाव दिया. इसी संस्था के अविनाश राम ने प्रतिभागियों में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के साथ ही वित्तीय साक्षरता को लेकर प्रशिक्षण दिया. भागलपुुर के पवन कुमार ने नेतृत्व व कौशल विकास के साथ डिजिटल साक्षरता को लेकर प्रशिक्षण दिया. मौके पर मृत्युंजय कुमार, नवीन कुमार, राहुल राज, रंदीप राजन, सिकंदर मंडल, अजीत कुमार, पूजा कुमारी, निकिता कुमारी, हैप्पी आनंद, प्रभाकर कुमार, मधुर मिलन नायक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version