Bhagalpur news श्रीराम कथा में सती शिव संवाद पर चर्चा
कहलगांव के पूरब टोला वार्ड 15 के पांडे गली में आयोजित श्रीराम कथा के तीसरे दिन कथा वाचिका साध्वी बृजकिशोरी ने सती शिव संवाद पर विस्तार से प्रकाश डाले.
By JITENDRA TOMAR | June 14, 2025 11:59 PM
कहलगांव के पूरब टोला वार्ड 15 के पांडे गली में आयोजित श्रीराम कथा के तीसरे दिन कथा वाचिका साध्वी बृजकिशोरी ने सती शिव संवाद पर विस्तार से प्रकाश डाले. उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा की महिमा अपरंपार है. तीसरे दिन कथा श्रवण के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. इस अवसर पर शिव बारात की मनमोहक झांकियां की प्रस्तुति दी गयी. कथा पंडाल भोले बाबा के जयकारे से गुंजायमान हो उठा.
लक्ष्मीपुर यज्ञ व भागवत कथा में उमड़ी भीड़
कांग्रेस नेता ने माई बहन मान योजना की दी जानकारी
शाहकुंड अंबा पंचायत के किशनपुर फुलवरिया गांव में सुलतानगंज विस अध्यक्ष गौरव कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. सुलतानगंज विस क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी ललन कुमार ने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को माई बहन मान योजना के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा. मौके पर अशोक यादव, मो शहंशाह मौजूद थे.
सांसद की टीम ने किया कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .