Bhagalpur news कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा
सुलतानगंज विस क्षेत्र के पूर्व विस प्रत्याशी के आवास पर बैठक.
By JITENDRA TOMAR | April 27, 2025 12:29 AM
शाहकुंड सजौर मुख्य बाजार सुलतानगंज विस क्षेत्र के पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी सुरेश मोहन झा के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव के पूर्व संगठन को पंचायत व बूथ स्तर तक मजबूत व सक्रिय बनाने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष ने पंचायत अध्यक्षों से सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घरों पर झंडा लगाने का निर्देश दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सजौर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश मोहन झा के घर पर झंडा लगा अभियान की शुरुआत की. बैठक में जिला को-ऑर्डिनेटर राहुल पांडे, अमरेंद्र झा, सोयेब आलम, आनंदी साह, बबलू सिंह, कृपेश सिंह, संतोष कुमार, पप्पू सिंह, शंकर झा मौजूद थे.
प्रोजेक्ट स्कूल के परिचारी की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह
बकाया पैसा मांगने पर मारपीट का नामजद केस दर्ज
सुलतानगंज मुख्य चौक बाजार के समीप दुकान संचालक पुनीत चौधरी ने बकाया रुपये मांगने पर मारपीट कर जख्मी कर देने के मामले में नामजद केस दर्ज कराया है. दुकानदार ने कहा कि बगलगीर दुकानदार से अपना बकाया रुपये मांगने पर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गड्ढे में धकेल दिया. घायल को थाना लाने पर थाना ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बायां हाथ टूटने की आशंका पर घायल को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. घायल ने बताया कि मेरा पांच लाख नामजद दुकानदार के यहां बकाया है. जब मांगने गये, तो गाली गलौज कर मेरे साथ मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे मेरा बायां हाथ टूट गया. आरोप लगाया कि पाकेट से 5300 रुपये निकाल लिया. एक अन्य आरोपित ने कहा कि रुपये मांगने आये, तो मार कर गिरा दो. थाना पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया की नामजद केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .