Bhagalpur news गंगा घाट के समीप पुलिया निर्माण पर विवाद, कार्य स्थगित

कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नारायणपुर-बिहपुर के बीच स्थित बलाहा गांव के गंगा घाट के पास बनाये जा रहे रेल पासिंग पुलिया (भंवरा) का ग्रामीणों ने विरोध किया.

By JITENDRA TOMAR | June 22, 2025 12:12 AM
an image

कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नारायणपुर-बिहपुर के बीच स्थित बलाहा गांव के गंगा घाट के पास बनाये जा रहे रेल पासिंग पुलिया (भंवरा) का ग्रामीणों ने विरोध किया. उनका कहना है कि यह निर्माण कार्य बाढ़ के समय क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है. ग्रामीणों को आशंका है कि जब गंगा नदी उफान पर होगी, तब यह पुलिया पानी के प्रवाह को बाधित करेगी. जिससे बलाहा समेत आसपास के गांवों में बाढ़ आ सकती है. इससे जन-धन की हानि और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है.

अव्यवस्थित ढंग से हो रहा निर्माण, ग्रामीणों को होगी परेशानी

चिकित्सकों और शिक्षकों ने भी किया योग

महिला हत्याकांड में राजद ने की मुआवजे की मांग

खरीक प्रखंड के तुलसीपुर बगीचे में हुए अम्भो निवासी महिला हत्याकांड को लेकर पीड़ित के परिजन से राजद नेता राज्य परिषद सदस्य अवनीश कुमार मिलने पहुंचे एवं सरकार से न्याय की मांग करते हुए परिवार को मुआवजा के तौर पर 10 लाख रुपये देने की मांग की. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की. मौके पर पुलिस जिला नवगछिया के राजद जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, युवा राजद जिला अध्यक्ष अमन आनंद, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महेश फौजी, महिला जिला अध्यक्ष सीमा जसवाल, तुलसीपुर मुखिया उमेश यादव, पूर्व प्रमुख अमरेन्द्र सिंह निषाद, नारायणपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार यादव, मणिलाल पासवान, कलीम खान समेत कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

कट्टा और गोली के साथ युवक गिरफ्तार

बिहपुर थाना प्रशासन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अमरी विषणपुर में की गयी छापामारी के क्रम में वहां के स्थाई निवासी गौतम मंडल को एक देशी कट्टा एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. बिहपुर थाना के दलबल के साथ एसआई अशोक कुमार जब पहुंचे तो उन्हे देखते हीं गौतम मंडल भागने लगा. गौतम मंडन को खदेर कर गिरफ्तार करते हुए कट्टा व कारतूस बरामद कर लिया गया.

महिला को मारपीट कर किया घायल

दुकान में चोरी करनेवाला गिरफ्तार

महिला की हत्या के आक्रोश में 27 को धरना-प्रदर्शन

बसपा के अजय कुमार रविदास ने 27 जून को खरीक थाना के पास शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन का आयोजन को लेकर एसडीओ कार्यालय में आवेदन दिया है. अजय रविदास ने बताया कि चकमैदा की सुगुनी देवी की हत्या के विरोध व परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन 27 जून को खरीक थाना के पास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version