जिला स्तरीय युवा उत्सव 28 व 29 को

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन भागलपुर की ओर से संयुक्त रूप से राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के तहत जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 28 एवं 29 सितंबर को किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 8:54 PM
an image

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन भागलपुर की ओर से संयुक्त रूप से राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के तहत जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 28 एवं 29 सितंबर को किया जायेगा. उक्त जानकारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित कुमार ने दी.

15 से 29 वर्ष तक के युवा ले सकते हैं भाग

इस वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन

जिला स्तरीय युवा महोत्सव, भागलपुर में भाग लेने के लिए जिला की वेबसाईट www.bhagalpur.nic.in पर जाकर आवेदन विपत्र एवं अनुदेश डाउनलोड कर सकते हैं. जिला व राज्य स्तर के युवा उत्सव में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कलाकार व दल को योग्यता प्रमाण पत्र दिये जायेंगे. युवा उत्सव के दौरान प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति के आधारभूत मूल्यों यथा-राष्ट्रीय एकता, अखंडता, मैत्री, शांति, समर्पण, राष्ट्र भक्ति, आदि को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से जोड़कर प्रस्तुत करना है. प्रतियोगी कार्यक्रम के प्रदर्शन में सिन्थेसाइजर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग की अनुमति नहीं दी जायेगी. समूह लोक नृत्य एवं लोक गीत के दल के संगत कलाकारों की अधिकतम संख्या 10 हो सकती है. लघु नाटक में अधिकतम कलाकारों की संख्या 12 होगी. भाषण की भाषा हिन्दी अथवा अंग्रेजी होगी. वचन की स्पष्टता, प्रबाह, चयनित विषय की प्रासंगिक प्रस्तुति, आत्मविश्वास, विषय की जानकारी आदि के आधार पर निर्णय होंगे. प्रतियोगिता में विधानुसार चयन के लिए गठित निर्णायक मण्डल के अध्यक्ष जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version