bhagalpur news. जिला अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता : प्रखर चौरसिया ने खिताब पर जमाया कब्जा

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में अलीगंज स्थित एक निजी स्कूल में जिला अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता रविवार को आयोजित की गयी.

By ATUL KUMAR | June 23, 2025 12:42 AM
an image

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में अलीगंज स्थित एक निजी स्कूल में जिला अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता रविवार को आयोजित की गयी. टीएमबीयू के खेल सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल व खिलाड़ी आदित्य कुमार झा ने उद्घाटन किया.

मुख्य निर्णायक सह नेशनल सीनियर ऑर्बिटर अंकित कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में भागलपुर के विभिन्न हिस्सों से 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रखर चौरसिया ने कुल छह अंक लेकर खिताब पर कब्जा जमाया. द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः पांच अंकों के साथ ऐरिक व चार अंकों के साथ बक्कल के आधार पर शिवम उपाध्याय रहे. जबकि अंडर-7 शतरंज चैंपियनशिप के विजेता युवान वर्धन एवं उपविजेता वाणी वर्धन एवं त्रैही जैन तीसरे स्थान पर रही. अंडर-9 में संचिता प्राशर प्रथम, बालाजी देव दूसरे एवं तृतीय स्थान आद्या साह रहे. विजेता व उपविजेताओं को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे. संघ सचिव अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि भागलपुर जिला शतरंज संघ के संस्थापक सचिव मोहम्मद जयाउद्दीन अहमद के स्मृति में प्रत्येक वर्ष कराई जाने वाली टूर्नामेंट अगस्त में होगी. प्रतियोगिता निर्देशक कुणाल कुमार राय ने बताया कि चयनित प्रतिभागी 27 जुलाई से पूर्णिया में होने वाले अंडर-13 राजकीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version