प्रवीण शर्मा, शाहकुंड (भागलपुर).
शाहकुंड-भागलपुर मुख्य पथ पर रविवार देर रात बेलथू महतो स्थान से आधा किमी आगे एक पुल के समीप डीजे लदे वाहनों के बरसाती नदी में पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी. 11 बजे रात में घर से निकले थे. साढ़े 11 बजे रात के करीब यह घटना घटी है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग व शाहकुंड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को वहां से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहकुंड लाया. इनमें से पांच लोगों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मरने वाले सभी छात्र थे और उवि शाहकुंड में पढ़ते थे. पिता किसान-मजदूर हैं.