Bhagalpur-Naugachhia हाइवे को 48 घंटे में दुरुस्त करने का डीएम ने दिया निर्देश

डीसी ने समीक्षा बैठक की.

By KALI KINKER MISHRA | July 22, 2025 1:21 AM
an image

विक्रमशिला सेतु पर दोनों ओर सीसीसीटीवी कैमरा लगाने और आइट्रिपलसी से जोड़ने का निर्देश बाढ़ पूर्व तैयारी और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें डीएम ने 48 घंटे के अंदर एनएच कार्यपालक अभियंता को भागलपुर जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल तक एनएच की मरम्मत का निर्देश दिया. साथ ही विक्रमशिला पुल पर दोनों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाने और मौजूदा कैमरे को आइट्रिपलसी से जोड़ने के लिए परिवहन विभाग को आदेश दिया गया. बैठक की शुरुआत आपदा प्रबंधन की तैयारियों से हुई. अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने बताया कि जिले में एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं. गोताखोरों को प्रशिक्षण दिया गया है. बाढ़ संभावित अंचलों, पंचायतों और ग्रामों की सूची तैयार कर ली गयी है. जिले में 22 हजार पॉलीथिन सीट उपलब्ध हैं. जीवन रक्षक दवाएं और पशु चारा की व्यवस्था की गयी है. 171 शरण स्थलों और 166 सामुदायिक किचन के लिए विद्यालय चिन्हित कर रसोइयों की व्यवस्था कर दी गयी है. 128 निजी नावों की सूची अंचलों को उपलब्ध करा दी गयी है. जल संसाधन विभाग द्वारा तटबंधों की निगरानी की जा रही है. इस्माइलपुर के बिंद टोली में स्पर संख्या 7 और 8 के बीच 242 मीटर लंबाई में 22 मीटर गहरायी तक स्टील शीट की दीवार खड़ी की गयी है. डीएम ने नवगछिया अंचल के कार्यपालक अभियंता को डेंजर प्वाइंट चिन्हित कर रिपोर्ट देने को कहा. आईटी प्रबंधक ने बताया कि संपुर्ति पोर्टल पर 4,06,507 परिवारों का डेटा अपलोड है. जिलाधिकारी ने शुक्रवार तक पंचायत अनुश्रवण समिति से सत्यापन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. अभी 95 लाइफ जैकेट उपलब्ध हैं तथा 200 के लिए निविदा जारी है. बच्चों के लिए 100 अतिरिक्त जैकेट की खरीद का निर्देश दिया गया. भू-अर्जन पदाधिकारी ने भोलानाथ पुल, एकचारी-महागामा फोरलेन, बौंसी आरओबी सहित अन्य योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया. रेलवे की 18 में से 15 साइटों पर अधिग्रहण पूर्ण है. डीएम ने विस्तृत नक्शा मंगवाने को कहा. विकास शाखा द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता, आवास योजना और मनरेगा की जानकारी दी गयी. उप विकास आयुक्त को सभी योजनाओं की समीक्षा का निर्देश मिला. वहीं, आरटीपीएस में भागलपुर जिला 21वें स्थान से छलांग लगाकर पहले पायदान पर पहुंचने को लेकर आईटी प्रबंधक पूनम कुमारी के कार्य की सराहना की गयी और हर्ष व्यक्त किया गया. बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सीपी ग्राम इ- डैशबोर्ड एवं जन शिकायत के मामलों का त्वरित निष्पादन करेंगे. ये मामले उच्च स्तर से भेजे जाते हैं. बैठक में बिजली, पीएचइडी, पंचायत सरकार भवन समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version