श्रावणी मेला में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. शौचालय, पेयजल, ठहरने का व्यवस्था, सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जो भीड़ कांवरियों का पहला दिन देखने को मिला है. यह भीड़ और बढ़ने का अनुमान है. भीड़ के अनुसार सारी व्यवस्था की गयी है. मेला को सेक्टर में विभाजित किया गया है. सभी सेक्टर में मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्ति किया गया है. होटल जांच के लिए फूड इंस्पेक्टर को लगाया गया है. श्रद्धालुओं को शुद्ध भोजन मिले, इसका अनुपालन कराया जायेगा. भोजनका रेट निर्धारण किया गया है. इसकी भी लगातार जांच की जायेगी. प्रत्येक दिन मेला व्यवस्था का जायजा लिया जायेगा. मेला उद्घाटन के बाद एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि मेला में सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाये गये है. सभी चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मी तैनात है. जिला के सीमा पर स्पेशल फोर्स तैनात किया गया है. पूरे मेला क्षेत्र में तीन लेयर में सुरक्षा है. संदिग्ध लोगों पर निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा से रखी जा रही है. कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जा रहा है. .एसएसपी ने अजगैवीनाथ मंदिर, घाट, नियंत्रण कक्ष ,पाकिंग स्थल, थाना परिसर का नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी कैमरा कक्ष सहित सभी प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया. मेला शुरू होने के बाद सभी सुरक्षा पॉइंट की जांच पड़ताल का दिशा निर्देश दिया .मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार का वाहनों का प्रवेश नहीं होगा, इसका पालन करना सुनिश्चित किया है.
संबंधित खबर
और खबरें