bhagalpur news. एसडीओ अपनी निगरानी में सैंडिस कंपाउंड में करायेंगे बैरिकेडिंग

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की

By ATUL KUMAR | April 25, 2025 1:15 AM
an image

भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की. इसमें खिलाड़ियों के आगमन के अवसर पर उनके स्वागत, उनके आवासन, अवागमन के लिए वाहन, चिकित्सा, भोजन से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही प्रत्येक समिति को उनके दिये गये दायित्वों के संबंध में अब तक का फीडबैक लिया गया. प्रचार-प्रसार के संबंध में बताया गया कि अब तक 40 जगह पर फ्लेक्स होर्डिंग लगाये गये हैं. सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ कट आउट लगाये गये हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि खेल मैदान में मीडिया के लिए इंटरेक्शन काउंटर बनाया जाये. भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा बैरिकेडिंग के खंभे को उखाड़ दिये जा रहे हैं. डीएम ने सदर एसडीओ को अपनी निगरानी में बैरिकेडिंग करवाने व इसे उखाड़ने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. होटलों से यह जानकारी मांगने का निर्देश दिया कि वह चेक लिस्ट के अतिरिक्त कौन सी सुविधा मुहैया करवायेंगे. खिलाड़ियों के स्वागत के लिये लगाये जाने वाले वालंटियर की अच्छी तरह से ब्रीफिंग कर बताने कहा गया कि उन्हें कैसे स्वागत करना है? जिला कला संस्कृति पदाधिकारी को भागलपुर के दर्शनीय स्थलों का एक ब्रोशियर बनवा लेने का निर्देश दिया. यह खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाया जायेगा. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सहित भागलपुर के सभी महाविद्यालय को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया गया. अपने विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करायेंगे, ताकि उनके लिए व्यवस्था की जा सके. मेडल वितरण समारोह में भागलपुर के सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रण भेजने का निर्देश दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version