Bhagalpur News: मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा में बीएलओ को डीएम का सख्त निर्देश
शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी नाथनगर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की.
By SANJIV KUMAR | June 29, 2025 1:00 AM
प्रतिनिधि, नाथनगर
शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी नाथनगर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान वे प्रखंड कार्यालय में आयोजित राजनीतिक दलों की बैठक में शामिल हुए और प्रतिनिधियों से जागरूकता फैलाने व अभियान में सहयोग की अपील की. बैठक में नाथनगर, सबौर और जगदीशपुर के बीडीओ भी उपस्थित थे.
डिटेल वेरिफिकेशन में सेविकाएं व आशा का भी लें सहयोग
जिनका जन्म 1987 और 2004 के बीच हुआ, उनकी मां या पिता का ईपिक कार्ड लगेगा
डीएम ने उक्त ट्रेनिंग संबंधित जायजा लिया और बीडीओ शालिनी कश्यप को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने बताया कि कार्यक्रम के तहत बीएलओ, सुपरवाइजर व अन्य अधिकारियों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है. प्रत्येक वोटर का डिटेल वेरिफिकेशन किया जा रहा है. जिनका जन्म जुलाई 1987 से पहले हुआ है उनका कोई एक जन्म प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा, तो मान्य है. जिनका जन्म 1987 के बाद और 2004 के बीच का जन्म है, उनके माता या पिता दोनों में से एक का ईपिक कार्ड लगेगा. जिनका जन्म 2004 के बाद का है उनके माता और पिता दोनों का ईपिक कार्ड व अन्य कागजात आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .