– एडीजी सीआइडी ने पहले एफएसएल लैब, फिर समीक्षा भवन में की हाई लेवल बैठक
यहां से निकल कर जिला समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन पहुंचे. जहां भागलपुर सीनियर एसपी, एसपी सिटी, बांका एसपी और नवगछिया एसपी सहित तीनों पुलिस जिलों के डीएसपी, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष रैंक के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान उन्होंने भागलपुर में विगत दिनों प्रतिवेदित गंभीर कांडों की समीक्षा की. साथ ही विगत कुछ महीनों में केसों के निष्पादन, सुपरविजन और डिस्पोजल के आंकड़ों की समीक्षा की. बैठक में वरीय अधिकारियों से रोजाना ज्यादा से ज्यादा कांडों के रिव्यू का निर्देश दिया. प्रति माह कम से कम 150 कांडों का रिव्यू करने का निर्देश दिया है. इससे नीचे के अधिकारियों के लिए भी अधिक से अधिक रिव्यू का निर्देश दिया.
विजय चंद्र शर्मा से लेकर सार्जेंट अभिषेक और सिपाही नीतू हत्याकांड मामलों की भी जांच कर रही सीआइडी
भारत-पाक सीमा पर बढ़ी सरगर्मी को लेकर भी भागलपुर पर मुख्यालय की नजर
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ी सरगर्मी को लेकर भी पुलिस मुख्यालय की नजर भागलपुर पर है. माना जा रहा है कि भागलपुर में एडीजी सीआइडी के दौरे और भागलपुर में की गयी समीक्षा के दौरान सोशल मीडिया से लेकर संवदेनशील मोहल्लों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा पूर्व में भागलपुर सहित आसपास के जिलों से आतंकी स्लीपर सेल के गुर्गों की गिरफ्तारी और इस संबंध में हुई कार्रवाई को लेकर भी विशेष समीक्षा की जा रही है. हालांकि इस मामले पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी स्पष्ट तौर पर बताने से इनकार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश