Bhagalpur News, Doctor”s Day : डॉक्टरों का धर्म है मानव सेवा, हर डॉक्टर सम्मान के लायक
स्वस्थ समाज की स्थापना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शहर के 27 वयोवृद्ध व युवा चिकित्सकों को प्रभात खबर समूह ने किया सम्मानित
By SANJIV KUMAR | May 1, 2025 2:37 AM
– स्वस्थ समाज की स्थापना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शहर के 27 वयोवृद्ध व युवा चिकित्सकों को प्रभात खबर समूह ने किया सम्मानित
वरीय संवाददाता, भागलपुर
विगत पांच दशक से पूर्वी बिहार के करोड़ों की आबादी का इलाज भागलपुर शहर के चिकित्सक कर रहे हैं. वर्ष 1971 में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की स्थापना के बाद यहां के शिक्षकों व पासआउट मेडिकल छात्रों ने भागलपुर को देश के उभरते मेडिकल हब में तब्दील कर दिया. कठिन परिस्थिति व कम संसाधन के बावजूद यहां के डॉक्टरों ने अनगिनत मरीजों को आरोग्य प्रदान किया. स्वस्थ समाज की स्थापना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऐसे 27 चिकित्सकों को प्रभात खबर समूह की ओर से सम्मानित किया गया. इसके लिए बुधवार को रूप विहार रिसॉर्ट में आयोजित प्रभात खबर डॉक्टर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर के वयोवृद्ध से लेकर युवा चिकित्सकों को उनके सराहनीय चिकित्सा कार्य के लिए मोमेंटो व शॉल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर नगर निगम की मेयर डॉ बसुंधरा लाल, शहर के वरिष्ठ सर्जन डॉ एसएन झा, जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा, आइएमए की अध्यक्ष डॉ रेखा झा व प्रभात खबर भागलपुर के यूनिट हेड निर्भय सिन्हा ने किया.
डॉक्टरों का धर्म मानव सेवा, हर चिकित्सक सम्मान के लायक
उद्घाटन सत्र में आइएमए भागलपुर की अध्यक्ष डॉ रेखा झा ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रभात खबर एक अग्रणी संस्थान है. इस अखबार में प्रकाशित खबरों का जनसमूह पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए प्रभात खबर परिवार बधाई के पात्र हैं. हर डॉक्टर सम्मान के लायक हैं. डॉक्टरों का धर्म मानव सेवा है. कोरोना काल में मरीजों की सेवा के दौरान कई चिकित्सक काल के मुंह में समा गये. मैंने इस महामारी के दौरान अनगिनत मरीजों को ब्लड बैंक से रक्त उपलब्ध कराया.
बिहार पहले करता है, देश बाद में करता है
डॉक्टरों को याद करने के लिए प्रभात खबर को बधाई
शहर के जाने माने 92 वर्षीय सीनियर मोस्ट सर्जन डॉ एसएन झा ने किया. डॉक्टर दिन रात मरीजों के इलाज में लगे रहते हैं. इस तनाव व भागदौड़ भरी रुटीन के बीच प्रभात खबर ने डॉक्टरों को याद किया. साथ ही डॉक्टरों को सम्मानित करने पर प्रभात खबर परिवार बधाई के पात्र हैं. सम्मान मिलने के बाद डॉक्टरों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. डॉक्टरों के सम्मान में समाज को आगे आना चाहिये.
इतना डेडिकेशन किसी और प्रोफेशन में नहीं
डॉक्टर भी अपने स्वास्थ्य का रखें ख्याल
शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ एके सिन्हा ने डॉक्टरों को सलाह दी कि वह अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें. नियमित योगाभ्यास करें. पहले मरीजों में बीमारी को लेकर अवेयरनेस की काफी कमी थी. डॉक्टरों के प्रयास से अब लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए हैं. यंग डॉक्टरों पर अब देश के हेल्थ की जिम्मेदारी आ गयी है.
याद कर के डॉक्टरों को दे रहे सम्मान
डॉक्टर सम्मान समारोह के आयोजन की बधाई दी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .