बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) के आह्वान पर भागलपुर समेत पूरे बिहार के सरकारी डॉक्टरों ने गुरुवार को ओपीडी का बहिष्कार किया. 28 व 29 मार्च को भी ओपीडी सेवा बाधित रहेगी. रविवार के अवकाश के बाद सोमवार से मरीजों का इलाज ओपीडी में शुरू होगा. अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि सिर्फ ओपीडी सेवा बाधित हुई. गंभीर मरीजों के इलाज के लिए इमरजेंसी सेवा जारी है. महिलाओं की डिलीवरी व ऑपरेशन जारी हैं. मॉडल अस्पताल के अलावा सिविल सर्जन कार्यालय से संबद्ध सभी प्रखंडों में सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बाधित रही. इधर, डॉक्टरों के आंदोलन के शहर के मॉडल अस्पताल में इलाज कराने आये 700 से अधिक मरीजों को वापस लौटना पड़ा. सुबह नौ बजे से अस्पताल में मरीजों की भीड़ जुटने लगी. कुछ समय के लिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन जारी रहा. करीब 150 मरीजों के रजिस्ट्रेशन के बाद डॉक्टरों ने इनका इलाज किया. संघ से जुड़े राज्यस्तरीय पदाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद सुबह 10.30 बजे से इलाज बंद कर दिया गया. साथ ही मरीजों का रजिस्ट्रेशन काउंटर को भी बंद किया गया. इलाज के इंतजार में सैकड़ों मरीज काफी देर तक अस्पताल में खड़े रहे. लेकिन इलाज शुरू नहीं होने के बाद कई मरीज इलाज कराने मायागंज अस्पताल व निजी क्लीनिक चले गये. मायागंज अस्पताल में ओपीडी सेवा जारी रहने से मरीजों को कुछ राहत मिली.
संबंधित खबर
और खबरें