bhagalpur news. आइटीआइ कैट प्रवेश परीक्षा : जिले के 21 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न
जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता (आइटीआइ कैट) प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी.
By ATUL KUMAR | June 16, 2025 1:16 AM
जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता (आइटीआइ कैट) प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा एक पाली में सुबह 11 से दोपहर 1.15 बजे तक चली. कुल 8129 छात्र-छात्राओं का केंद्र बनाया गया था. इसमें 6568 उपस्थित व 1561 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
परीक्षा को लेकर सभी सेंटरों पर सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता थी. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों की तैनाती की गयी थी. केंद्र में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी करायी गयी. उधर, जिला प्रशासन से प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि सभी सेंटरों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त कराया गया है. किसी सेंटर से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. वहीं, एसएम कॉलेज सेंटर से परीक्षा देकर निकले नेहा, सुरभी व मनीषा ने कहा कि फिजिकस, गणित से पूछे गये सवाल परेशान करने वाले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .