गड्ढा भरकर हाइवे चलने लायक बनाने के लिए खर्च होंगे 29 लाख रुपये
विभाग यह कार्य एक चयनित कांट्रैक्टर के माध्यम से करायेगा. 27 जून तक बिड जमा करने की अंतिम तिथि तय की गयी है, उसी दिन तकनीकी और वित्तीय बिड खोलकर एजेंसी का चयन कर लिया जायेगा. विभाग के अनुसार काम को मेला शुरू होने से पहले हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा. गड्ढों को भरने पर 29 लाख रुपये खर्च होंगे.
कच्ची कांवरिया सड़क पर भी कांवरियों को मिलेगी राहत
फोरलेन जितना चौड़ीकरण कार्य का टेंडर कैंसिल
सुलतानगंज से झारखंड बॉर्डर के दर्दमारा तक की सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाना है. इसकी चौड़ीकरण लगभग फोरलेन जितनी की जानी है. करीब 385 करोड़ 87 लाख से चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य कराने के लिए पथ निर्माण विभाग, बांका की ओर से टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही थी, जिसको विभाग ने रद्द कर दिया है. इस प्रोजेक्ट पर आगे काम होगा या नहीं, यह तो पथ निर्माण विभाग की बता सकता है लेकिन, अभी इस बारे में उनकी ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है. इधर, अगर इस प्रोजेक्ट पर काम होता है, तो सुलतानगंज और झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए कनेक्टिविटी बेहतर हो जायेगी. सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य से न केवल आम दिनों में यातायात सुगम होगा, बल्कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों को भी आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी. हर साल श्रावणी मेले में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु सुलतानगंज से जल भरकर पैदल ही बाबाधाम देवघर की यात्रा करते हैं. वर्तमान में यह मार्ग संकरा होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे कांवरियों और अन्य यात्रियों को काफी परेशानी होती है. पथ निर्माण विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने बताया कि सुलतानगंज से झारखंड बॉर्डर के दर्दमारा तक की सड़क को 10 मीटर चौड़ा करने की योजना का टेंडर रद्द कर दिया गया है. अभी गड्ढा भरकर चलने लायक बनाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश