bhagalpur news. श्रावणी मेले में कांवरियों को दोहरी राहत, पक्की और कच्ची दोनों सड़क बनेंगे सुगम

श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ रहेगा दुरुस्त.

By KALI KINKER MISHRA | June 20, 2025 12:10 AM
an image

गड्ढा भरकर हाइवे चलने लायक बनाने के लिए खर्च होंगे 29 लाख रुपये

विभाग यह कार्य एक चयनित कांट्रैक्टर के माध्यम से करायेगा. 27 जून तक बिड जमा करने की अंतिम तिथि तय की गयी है, उसी दिन तकनीकी और वित्तीय बिड खोलकर एजेंसी का चयन कर लिया जायेगा. विभाग के अनुसार काम को मेला शुरू होने से पहले हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा. गड्ढों को भरने पर 29 लाख रुपये खर्च होंगे.

कच्ची कांवरिया सड़क पर भी कांवरियों को मिलेगी राहत

फोरलेन जितना चौड़ीकरण कार्य का टेंडर कैंसिल

सुलतानगंज से झारखंड बॉर्डर के दर्दमारा तक की सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाना है. इसकी चौड़ीकरण लगभग फोरलेन जितनी की जानी है. करीब 385 करोड़ 87 लाख से चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य कराने के लिए पथ निर्माण विभाग, बांका की ओर से टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही थी, जिसको विभाग ने रद्द कर दिया है. इस प्रोजेक्ट पर आगे काम होगा या नहीं, यह तो पथ निर्माण विभाग की बता सकता है लेकिन, अभी इस बारे में उनकी ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है. इधर, अगर इस प्रोजेक्ट पर काम होता है, तो सुलतानगंज और झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए कनेक्टिविटी बेहतर हो जायेगी. सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य से न केवल आम दिनों में यातायात सुगम होगा, बल्कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों को भी आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी. हर साल श्रावणी मेले में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु सुलतानगंज से जल भरकर पैदल ही बाबाधाम देवघर की यात्रा करते हैं. वर्तमान में यह मार्ग संकरा होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे कांवरियों और अन्य यात्रियों को काफी परेशानी होती है. पथ निर्माण विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने बताया कि सुलतानगंज से झारखंड बॉर्डर के दर्दमारा तक की सड़क को 10 मीटर चौड़ा करने की योजना का टेंडर रद्द कर दिया गया है. अभी गड्ढा भरकर चलने लायक बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version