bhagalpur news. पद्मश्री डॉ दिलीप कुमार सिंह ने मनाया अपना 99वां जन्मदिन

सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित हैप्पी वैली विद्यालय समूह के संरक्षक संस्थापक व पोलियो मैन नाम से ख्याति प्राप्त डॉ दिलीप कुमार सिंह ने 99 वर्ष की आयु पूरी की.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 26, 2025 9:28 PM
an image

सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित हैप्पी वैली विद्यालय समूह के संरक्षक संस्थापक व पोलियो मैन नाम से ख्याति प्राप्त डॉ दिलीप कुमार सिंह ने 99 वर्ष की आयु पूरी की. इस अवसर पर गुरुवार को डॉ दिलीप कुमार सिंह द्वारा स्थापित सभी संस्थाओं में धूमधाम से जन्मदिन मना. वहीं उनके स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना की गयी. पीरपैंती स्थित आवास समेत विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक व मांगलिक कार्यक्रम हुए. विद्यालय में छात्रों ने 99 दीप जलाये. 99 गरीब लोगों को भोजन कराया व उपहार दिये. डॉ सिंह का आरंभिक जीवन अत्यंत साधारण था. 19 वर्ष की आयु में मां का वात्सल्य छिन गया. जीवन के सभी विघ्न का डट कर मुकाबला करते हुए उन्होंने भारत एवं अमेरिका से विशिष्ट चिकित्सकीय शिक्षा प्राप्त की. बेसहारों की जिंदगी को रोशन किया. उनकी इस चिकित्सकीय यात्रा में पत्नी का अतुलनीय योगदान है. वह कई अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में प्रतिभागी रहे. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भी सच्चे देशभक्त की भूमिका का निर्वाह किया. अमेरिका व इंग्लैंड में अध्ययन व विश्व के अत्याधुनिक अस्पतालों में कार्य करने के बाद उन्होंने अपने गांव पीरपैंती को अपनी कार्य स्थली बनायी. गरीबों की सेवा करने का संकल्प लिया. 1954 से 1974 तक कुष्ठ रोगियों का इलाज किया. 1974 से लगातार मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन करवा कर हजारों का अंधापन दूर करवाया. 1980 में उन्होंने अपने खर्चे पर रूस से ओरल पोलियो वैक्सीन गांव के हजारों बच्चों को पोलियो जैसी महामारी से बचाया. वहीं युवा पीढ़ी में नशीली दवाओं का दुरुपयोग एवं नशे की आदत की समस्या से समाज को मुक्ति दिला रहे हैं. इसके लिए उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान मिला. वर्तमान समय में उनके पुत्र डॉ संजय कुमार सिंह, पतोहू डॉक्टर प्रतिभा सिंह, पौत्र डॉ जय सिद्धार्थ सिंह एवं पौत्रवधु डॉ मोनिका सिसोदिया चिकित्सा क्षेत्र में अतुलनीय सेवा दे रहे हैं. पिता स्व डाॅ यमुना प्रसाद सिंह द्वारा 1924 से शुरू की गयी स्वास्थ्य सेवा के 100 वर्ष पूरा कर आज चौथी पीढ़ी स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version