Bhagalpur news सुलतानगंज में डॉ हैनीमैन की जयंती मनी
दीन हितैषिणी संस्था सह सार्वजनिक होमियोपैथिक दातव्य चिकित्सालय घाट रोड में होमियोपैथी के जनक डॉ हैनीमैन का जयंती मनायी गयी.
By JITENDRA TOMAR | April 11, 2025 12:15 AM
सुलतानगंज में दीन हितैषिणी संस्था सह सार्वजनिक होमियोपैथिक दातव्य चिकित्सालय घाट रोड में होमियोपैथी के जनक डॉ हैनीमैन का जयंती मनायी गयी. हैनीमैन की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करा नमन किया. कार्यक्रम में डॉक्टरों ने अपने विचार व्यक्त कर होमियोपैथी के जनक पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर मनोज जादुका, डॉ अजय मिश्रा, डॉ रामकुमार गुप्ता, डॉ दीपनारायण चौधरी, डॉ रामकृष्ण झा, डॉ अजीत कुमार, डॉ रामकृष्ण झा, किरण कुमारी मौजूद थी.
श्रावणी मेला के पूर्व सड़क पूरा करने को भेजा पत्र
श्रावणी मेला के पूर्व एनएच सड़क का काम पूरा करने को लेकर नप ईओ मृत्युंजय कुमार ने कार्यपालक अभियंता एनएच-80 भागलपुर को पत्र भेजा है. 10 जुलाई से मेला शुरू होने के पूर्व शहर के सड़क के दोनों किनारे नाला व पथ निर्माण कार्य पूर्ण करने का अनुरोध किया है. क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप की मरम्मत कराने सहित अबजूगंज चौक से कृष्णगढ़ मोड़ तक शहर के मुख्य मार्ग में काम समय से पूर्व पूरा करने की बात कही है, जिससे कांवरिया को कोई परेशानी नहीं हो.
कार्यपालक अभियंता बुडको को भेजा पत्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .