Bhagalpur news डॉ प्रीति शेखर ने गिनायी सरकार की उपलब्धियां

भागलपुर की पूर्व उपमहापौर डॉ प्रीति शेखर ने बुधवार को नवगछिया स्थित आरएन पैलेस में प्रेसवार्ता में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों का खाका पेश किया.

By JITENDRA TOMAR | June 13, 2025 1:14 AM
feature

भागलपुर की पूर्व उपमहापौर डॉ प्रीति शेखर ने बुधवार को नवगछिया स्थित आरएन पैलेस में प्रेसवार्ता में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों का खाका पेश किया. उन्होंने कहा कि विकसित भारत की ओर अग्रसर देश आज जिस आत्मविश्वास से भरा नजर आ रहा है, उसकी नींव बीते 11 वर्षों की मोदी सरकार के कार्यों में छिपी है. उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से बाहर निकले 27 करोड़ लोग, आयुष्मान भारत से मुफ्त इलाज की सुविधा है. मेक इन इंडिया के बल पर भारत अब निर्यात में लीडर की भूमिका में है. सीधे लाभ अंतरण से योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को, महिलाओं को मिला 33 फीसदी आरक्षण. धारा 370, तीन तलाक, जीएसटी, वक्फ बिल जैसे ऐतिहासिक निर्णय. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर आत्मनिर्भरता और नेतृत्व का प्रतीक बन चुका है. मौके पर भाजपा नवगछिया संगठन के जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, मुकेश राणा, अजित चौधरी, किशोर झा, कौशल जायसवाल, अनीष यादव, रंजीत झा, गीता देवी, अजय गुप्ता समेत पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version