सुलतानगंज भीरखुर्द पंचायत में वार्ड पांच व छह में एक साल से जलापूर्ति ठप है. पानी के सुचारू रूप से आपूर्ति के लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया, लेकिन समस्या बरकरार है. दोनों वार्डों में पुराने जलमीनार का पानी नहीं पहुंच पाता है. पानी की किल्लत से कई शादियां स्थगित कर दी जाती है या दूसरे जगह जाकर लोग करते हैं. ग्रामीण शिवम कुमार, शेखर सुमन, मनोज कुमार ने बताया कि पानी के लिए हाहाकार मचा है. गांव का कुआं सूख गया है. चापाकल खराब है. पुराने जलमीनार की क्षमता काफी कम है. दोनों वार्ड गांव के अंतिम छोर पर है, वहां पानी नहीं पहुंचता है. पीएचईडी के जेई ने बताया कि पुराना जलमीनार के मोटर की क्षमता बढ़ायी गयी, लेकिन अधिक दूरी से पानी नहीं पहुंच रहा है. वार्ड संख्या पांच व छह के लिए नया बोरिंग कराया गया है. पाइपलाइन बिछाने का कार्य हो रहा है. संवेदक को तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें