बिहार सरकार महादलित का हर क्षेत्र में विकास के लिए डॉ भीम राव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर लगा रही है. वही प्रखंड के फाजिलपुर सकरामा पंचायत के वार्ड एक दलित टोला में इस उमस भारी गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा है. पिछले दो साल से हर घर नल का जल योजना पूरी तरह दम तोड़ चुकी है. नल जल योजना के तहत लगाये नल पिछले दो वर्षो से सूखे पड़े हैं, जिससे ढाई सौ महा दलित परिवारों को भारी जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण महिला संगीता देवी, रेखा देवी व बीणा देवी ने कहा कि टोले में बूंद-बूंद पानी के लिए हाहाकार मचा है. छोटे-छोटे बच्चों को गंदे कपड़े पहनकर बिना स्नान किये स्कूल जाना पड़ता है. बच्चों को इस तपती धूप में दूर-दराज के हैंडपंप व कुआं से पानी लाने के लिए भेजना पड़ रहा है, जो उनकी पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों पर असर पड़ रहा है. हाल में ही महादलित विकास के शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग के अधिकारी को समस्याओं से अवगत कराया. बीडीओ के नाम आवेदन भी लिया गया, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है. पीएचईडी विभाग के जेई से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें