Bhagalpur news दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत, तीन जख्मी

दो ट्रकों की की टक्कर में घटनास्थल पर ही एक ट्रक चालक मौत हो गयी. तीन जख्मी हो गये.

By JITENDRA TOMAR | May 15, 2025 12:47 AM
feature

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा व रामूचक गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर मंगलवार की देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में घटनास्थल पर ही एक ट्रक चालक मौत हो गयी. दूसरे ट्रक का चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया है. दोनों ट्रक के खलासी जख्मी हो गये हैं. सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी मिलते ही भवानीपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. जानकारी के अनुसार वैशाली एक्सप्रेस ट्रक पर हिंदुस्तान लीवर कंपनी का सामान सर्फ लोड था, जिसे हाजीपुर से पूर्णिया ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में नारायणपुर के एनएच-31 बलाहा गांव के समीप झारखंड पाकुड़ से गिट्टी लोड कर आ रहा ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गयी. सर्फ लदे ट्रक के चालक की मौत हो गयी. भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के रामेश्वर राय का पुत्र रामनाथ राय (43) के रूप में हुई है, जबकि उप चालक स्व बालेश्वर सिंह का पुत्र अरविंद सिंह (60) घायल हो गया. इस दुर्घटना में गिट्टी लदे ट्रक का चालक बांका जिला पुनसिया के राजेंद्र यादव का पुत्र आदर्श कुमार (35) और उसका सहयोगी झारखंड कोडरामा के नवलशाही थानाक्षेत्र अंतर्गत बच्चाडीह के केदार पंडित का पुत्र सुनील पंडित (34) जख्मी हो गया. उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पहुंचाया था. चिकित्सक ने गिट्टी लदे ट्रक के खलासी के हाथ-पैर में गंभीर चोट आने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. नवगछिया ट्रैफिक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्रदीप मंडल ने बताया कि मामले में मृतक ट्रक चालक का पुत्र समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी थानाक्षेत्र अंतर्गत डुमरी दक्षिणी गांव के अमरजीत कुमार ने दूसरे ट्रक चालक पर तेजी व लापरवाही से ट्रक चला कर सामने से ट्रक में धक्का मारने का आरोप लगा कर केस दर्ज कराया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version