सन्हौला-घोघा मुख्य सड़क एसएच-84 पर ख़िरीडार के आगे ज़ख बाबा स्थान पर गुरुवार को ट्रक और मिनी हाइवा के आमने-सामने की टक्कर में चालक ओर उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गये है. दोनों जख्मी को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की हालत गंभीर देख मायागंज भागलपुर रेफर किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की मिनी हाइवा सन्हौला से घोघा की ओर जा रहे ट्रक को सामने की टक्कर मार दिया. मिनी हाईवा के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर धंस गया. चालक के सामने का हिस्सा इस कदर क्षतिग्रस्त हो गया कि चालक और उप चालक दोनों गाड़ी में ही फंस गये. काफी मशक्कत के बाद चालक पीरपैंती के परसबन्ना के रामबिलास पासवान (22) व उप चालक मिर्जाचौकी पकड़िया का खलासी ओम प्रकाश पोद्दार (30) को गाड़ी के बगल के हिस्से से बाहर निकाला. चालक और खलासी दोनों का दाहिना पैर टूट गया.
संबंधित खबर
और खबरें