ड्रोन करेगा फसल में बीमारी की पहचान, तो रोवर ऐसी जगह पहुंचेगा, जहां मानव नहीं जा सकता

Drone News धीरज सिन्हा का कहना है कि डॉ तेजस्विनी का सॉफ्टवेयर एक क्रांतिकारी आविष्कार है. इससे किसानों को फायदा मिलेगा. वहीं छात्रों द्वारा रोवर तैयार किये जाने से छात्रों की सृजन शक्ति का पता चलता है.

By RajeshKumar Ojha | December 27, 2024 9:38 PM
feature

ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर.

Drone News ट्रिपल आइटी के एसोसिएट प्रो डॉ तेजस्विनी ने एक ऐसे सॉफ्टवेयर को विकसित किया है जो ड्रोन की मदद से मक्के की फसल की बीमारी को पहचान कर सकेगा. कृषि वैज्ञानिकों ने इसकी सराहना की. उक्त सॉफ्टवेयर की मदद से बड़े क्षेत्र का सर्वे कार्य चंद घंटों में पूरा कर बीमारी का समय रहते उपचार किया जा सकेगा. डाॅ तेजस्विनी ने उक्त सॉफ्टवेयर को आइआइटी हैदराबाद और आइसीआर मक्का रिसर्च की मदद से डेवलप किया है.

कैसे काम करेगा सॉफ्टवेयर

ड्रोन में लगे हाई रेजोल्यूशन कैमरे की मदद से सॉफ्टवेयर काम करेगा. पत्तियों की तस्वीर से सॉफ्टवेयर प्रभावी कीड़े और पौधों की बीमारियों का पता लगायेगा. खास कर मक्के की पत्तियों पर आने वाले बीमारियों के लक्षण को आसानी से पहचान कर सकेगा. डाॅ तेजस्विनी ने बताया कि सॉफ्टवेयर का रिसर्च और ट्रायल बेगूसराय में सफलतापूर्वक किया गया है.

रोवर सूचना व तस्वीरों को कर सकेगा साझा

ट्रिपल आइटी के छात्रों ने एक रोवर तैयार किया है. यह वैसे जगह पर भी आसानी से पहुंच सकता है, जहां मानव का जाना संभव नहीं है. यह रोवर संबंधित जगह पर पहुंच कर वहां की सूचनाओं और तस्वीरों को अपने संचालक के साथ साझा कर सकेगा. छात्रों द्वारा तैयार यह मिनी रोवर है. इसे बड़ा आकार दिया जा सकता है. छात्र पवन और शिव की टीम ने इसे तैयार किया है.

छात्रों ने बताया कि उन लोगों ने बेकार पड़े कुछ चीजों और बाजार में मिलने वाले आसान उपकरण से इसे तैयार किया है. बताया कि जिस तरह से इसरो ने मिशन चंद्रयान कंप्लीट किया है, उसी तर्ज पर उनलोगों ने रोवर तैयार किया है. बताया कि यह रोवर अनभिज्ञ जगहों की पूरी तरह से भौगोलिक जानकारी देने में सक्षम होगा. ट्रिपल आइटी के शिक्षक छात्रों की सृजनात्मकता पर आश्चर्यचकित हैं.

ये भी पढ़ें… New Year Party: नए साल के जश्न पर 31 दिसंबर की रात होंगे रंगारंग कार्यक्रम, पटनाइट्स करेंगे धमाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version