Bhagalpur news ब्राउन शुगर के साथ नशेड़ी गिरफ्तार

सजौर थाना पुलिस ने तीनबरवा मुख्य सड़क पर चार पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ झिकटिया गांव के नशेड़ी अवधेश कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By JITENDRA TOMAR | July 1, 2025 1:48 AM
an image

शाहकुंड सजौर थाना पुलिस ने तीनबरवा मुख्य सड़क पर चार पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ झिकटिया गांव के नशेड़ी अवधेश कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने दी.

शाहकुंड थाना में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

शाहकुंड थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति और अखाड़ा के खलीफा के साथ बैठक हुई. मुहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे और सोहार्दपूर्ण माहौल में शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील गयी. अखाड़ा के खलीफा को लाइसेंस के अनुरूप जुलूस निकालने की नसीहत दी गयी. बैठक में एसआई रुपेश कुमार, विनोद पासवान, साधो यादव, मो भोलू, मतीउररहमान उर्फ मोती मौजूद थे.

दासपुर व किशनपुर अमखोरिया में जदयू की बैठक

हत्या के आरोप में पति को न्यायिक हिरासत में भेजा

सुलतानगंज मिल्की मुहल्ला घाट रोड में रविवार को रोशनी खातून (30) की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने पति असलम को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मृतका के पिता मो तस्लीम खान की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. परिवार का कहना है कि रोशनी को पति दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित करता था. कुछ दिन पहले महिला ने आत्महत्या का प्रयास भी की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जहरीला पदार्थ खाने से महिला की स्थिति गंभीर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version