Bhagalpur News: त्योहारों से पहले ड्राई फ्रूट और फलों पर महंगाई की मार, कम दामों पर बिक रहे नकली पूजा के सामान
Bhagalpur News: भागलपुर में दुर्गा पूजा को लेकर फल, ड्राई फ्रूट व पूजन सामग्री बाजार में रौनक बढ़ने के साथ-साथ कीमतों में भी इजाफा हुआ है. शहर में हड़ियापट्टी, गिरधारी साह हाट से लेकर मुख्य बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है.
By Anand Shekhar | October 1, 2024 6:55 AM
Bhagalpur News: दुर्गापूजा को लेकर फल व पूजन सामग्री के बाजार में रौनक बढ़ने लगी है. चाहे हड़ियापट्टी स्थित ड्राई फ्रूट, पूजन सामग्री, माता की चुनरी की दुकानों पर हो या गिरधारी साह हाट स्थित फल मंडी, यहां ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी. शारदीय नवरात्र के तीन दिन पहले सोमवार को बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. इसके विपरीत ड्राई फ्रूट, फल व पूजन सामग्री पर महंगाई की मार है. फिर भी भक्तों की श्रद्धा इस पर भारी है. बाजार में फल, ड्राई फ्रूट, पूजन सामग्री, माता की चुनरी की दुकानों पर ग्राहकों की खासी भीड़ रही. बाजार में अन्य दिनों की बजाय चौगुना कारोबार बढ़ गया.
कितने में बिक रहे ड्राई फ्रूट्स
ड्राई फ्रूट कारोबारी कृष्ण मुरारी केसरी ने बताया कि जिस काजू की कीमत एक माह पहले तक 780 रुपये किलो थी, वही अब 940 रुपये किलो, किसमिस 200 से बढ़कर 240 रुपये किलो, मखाना 600 रुपये किलो से बढ़कर 1200 रुपये किलो, बड़ा बादम 680 से बढ़कर 720 रुपये किलो और छाेहारा 200 से बढ़कर 280 रुपये किलो हो गयी है. वहीं फल कारोबारी मो बहाब ने बताया कि जो अनार 100 से 120 रुपये किलो था, वही अब 200 रुपये किलो, सेब की नयी फसल आने से राहत है, जो कि 100 से 120 रुपये किलो, मौसमी 60 रुपये किलो, नारंगी 100 रुपये किलो एवं बाबू डोसा 100 रुपये किलो बिक रहे हैं.
एक फल गद्दीदार दुर्गा पूजा में करता है 10 लाख का कारोबार
फल दुकानदारों की मानें तो सामान्य दिनों में एक फल दुकानदार तीन से चार हजार रुपये रोजाना का कारोबार कर लेता है, वहीं दुर्गा पूजा या अन्य विशेष आयोजन में फल की बिक्री बढ़ कर 20 हजार रुपये तक हो जाती है. एक -एक फल गद्दीदार दुर्गापूजा में 10 लाख रुपये तक का कारोबार कर लेता है. दरअसल भागलपुर से बांका, नवगछिया, गोड्डा, पीरपैंती, कहलगांव आदि क्षेत्रों में फल सप्लाई होती है. इस प्रकार पूरे दशहरा भर में तीन करोड़ से अधिक फल के कारोबार की संभावना है.
पूजन सामग्री दुकानदार विभाष गुप्ता ने बताया कि पूजन सामग्री दुकानों पर इतनी भीड़ अन्य पूजा में नहीं होती है. पूजन से संबंधित मिट्टी के बरतन के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. आम दिनों में तो इसकी बिक्री नहीं के बराबर होती है. पूजन सामग्री की बिक्री तो पहले से चारगुनी-पांचगुनी बढ़ गयी है.
पूजन सामग्री के दुकानदारों का मानना है कि कई ऐसे दुकानदार भी हैं, जो कम दाम में नकली गुगुल बेच रहे हैं. यह गुगुल अधिक पीला होता है. यह चुकुंदर के गोंद से बनाया जाता है. इसके अलावा घी में भी मिलावट संभव है. बाजार में नकली गुगुल 400 से 600 रुपये किलो बिक रहे हैं.
उन्होंने बताया कि असली गुगुल 1200 से 1400 रुपये किलो, तिल 100 से 110 रुपये किलो, धूमना 460 रुपये किलो, कपूर 1000 रुपये किलो, धूप लकड़ी 50 से 80 रुपये किलो, सुपाड़ी 500 रुपये किलो, मोली 10 से 25 रुपये बंडल, बतासा 20 रुपये पाव, घी 400- 500 रुपये किलो, कलश 20 से 50 रुपये पीस, दीया100 रुपये प्रति100 पीस, धूपदानी 20 से 50 रुपये, दीप स्टैंड 20 रुपये पीस बिक रहे हैं.
इस वीडियो को भी देखें: महाराष्ट्र में गाय को मिला राजमाता का दर्जा
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .