श्रावणी मेला को लेकर ट्रैफिक नियम व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण व ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने देर शाम नप सभागार में प्रेस वार्ता कर मेला में विधि व्यवस्था की जानकारी देते बताया कि पूरा मेला क्षेत्र में नौ स्थान पर अस्थायी थाना खोला गया है, जिसमे शाहाबाद चौक, शिवनंदनपुर,न्यू बाइपास, नया अस्थायी थाना पहली बार खोला गया है. सभी अस्थायी थाना में प्रभारी थानाध्यक्ष के साथ मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मेला क्षेत्र में 1500 से अधिक पुलिस बल विभिन्न जिले से तैनात किया गया है. हर जगह निगरानी के लिए बाइक गश्ती दल, घोड़सवार दल रहेगा. चप्पा-चप्पा पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है. दो दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए पूरी व्यवस्था की है. देर शाम एसएसपी ह्द्रयकांत ने सभी स्थान का सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया. नियंत्रण कक्ष, पुलिस शिविर, चैक पोस्ट पर पहुंच कर जांच पड़ताल की.
संबंधित खबर
और खबरें