प्रेमिका को चूमना प्रेमी को पड़ा महंगा, सिर मुंडवा घुमाया, वायरल वीडियो पर एसपी ने लिया संज्ञान

खगड़िया : बेलदौर थाना क्षेत्र के महिनाथनगर गांव में छेड़खानी के आरोपित युवक को मुखिया की उपस्थिति में पिटाई कर बाल मुड़वाया गया तथा गांव में घुमाया गया. जिसकी वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने संज्ञान में लिया है. उक्त मामले में एसपी के आदेश पर 10 नामजद तथा 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बेलदौर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2020 8:38 AM
an image

खगड़िया : बेलदौर थाना क्षेत्र के महिनाथनगर गांव में छेड़खानी के आरोपित युवक को मुखिया की उपस्थिति में पिटाई कर बाल मुड़वाया गया तथा गांव में घुमाया गया. जिसकी वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने संज्ञान में लिया है.

उक्त मामले में एसपी के आदेश पर 10 नामजद तथा 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बेलदौर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. एसपी ने बताया कि महिनाथनगर निवासी सुरेंद्र शर्मा के पुत्र मनोज कुमार 15 अगस्त की सुबह लगभग 3.30 बजे अपने पड़ोसी की लड़की काजल कुमारी (काल्पनिक नाम) को पकड़ कर आपत्तिजनक व्यवहार किया.

इसके बाद महिनाथनगर में रामचंद्र चौधरी के दरवाजे पर ग्रामीणों की उपस्थिति में मनोज कुमार को बुलाया गया.जहां रामचंद्र चौधरी, रघुनंदन चौधरी, अशर्फी चौधरी, मनोज मिस्त्री, रंजीत मिस्त्री, संजीत मिस्त्री, जितेंद्र मिस्त्री,सनोज मिस्त्री, पंकज मिस्त्री व 10-15 अज्ञात व्यक्ति उपस्थित थे.

मनोज कुमार के साथ मारपीट की गयी. लोगों द्वारा नाई बिरंची ठाकुर को बुलाकर पंचायत मुखिया शिवशंकर यादव की उपस्थिति में मनोज के सिर का बाल मुंडवा कर एवं मुंह में कालिख पोतकर, शर्ट खोलवाकर गांव में घुमाया गया.

उक्त मामले में बेलदौर थाना में दस नामजद तथा 15 अज्ञात लोगों के विरुद्धकांड संख्या 228 दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार किया गया. इधर पीड़िता नाबालिग लड़की के पिता के आवेदन पर प्रेमी मनोज के विरुद्ध कांड संख्या 227 दर्ज किया गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि आपत्तिजनक व्यवहार करते हुए लोगों ने देख लिया. इसके बाद मुखिया की उपस्थिति में सिर मुंडवा कर गांव घुमाया गया. वहीं मुखिया शिवशंकर यादव ने बताया कि मामले को बेवजह तूल देकर गांव का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता से इंकार किया है.

posted by ashish jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version