जिला के साइबर थाना में दर्ज पहले साइबर ठगी के केस में भागलपुर पुलिस को सफलता मिली है. मामले में पुलिस ने अररिया जिला के जोकीहाट थाना क्षेत्र स्थित जहानपुर मंडल टोला निवासी शैलेश मंडल को गिरफ्तार किया है. मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपित से घटना संबंध में पूछताछ करने में जुटी हुई है. साइबर थाना के पहले मामले में पुलिस को मिली सफलता की जानकारी शुक्रवार रात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी. डीएसपी सह साइबर थाना के थानाध्यक्ष कनिष्क श्रीवास्तव के द्वारा जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी है कि 21 जून 2023 को साइबर थाना में मुंगेर जिला के तारापुर निवासी रितेश ने एफआइआर दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने शैलेश मंडल, तारीख अनवर और मो दिलनवाज को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. उक्त मामले में पुलिस के द्वारा की जा रही जांच के दौरान शैलेश मंडल के विरुद्ध लगाये गये आरोपों को सही पाया गया. वहीं अररिया जिला से शैलेश मंडल की गिरफ्तारी के बाद शैलेश मंडल से गहन पूछताछ की गयी. जिसमें उसने ठगी में अपने और अपने साथियों की संलिप्तता स्वीकार की. डीएसपी ने बताया कि मामले में कार्रवाई को लेकर सीनियर एसपी के निर्देश और एसपी सिटी की निगरानी में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसमें साइबर थाना के इंस्पेक्टर राकेश कुमार, इंस्पेक्टर आलोक कुमार, एसआइ प्रतिमा कुमारी, राममोहन कुमार, विनोद कुमार, ट्रेनी एसआइ रामकृष्ण, प्रियरंजन, मो हनीफ, पुष्पराज, एएसआइ मिथिलेश मधुकर, सिपाही अमित कुमार शर्मा, अशोक कुमार, कमलेश कुमार, प्रोग्रामर रिया सिंह, डीईओ राहुल कुमार, आलोक कुमार, प्रतिक्षा कुमारी और चालक सिपाही रवि कुमार शामिल थे. उल्लेखनीय है कि विगत 19 मई 2023 से लेकर 29 मई 2023 के बीच रितेश कुमार के बैंक खाते से अवैध तरीके से सीएसपी संचालक शैलेश मंडल, तारीख अनवर और मो दिलनवाज ने कुल 1.94 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली थी.
संबंधित खबर
और खबरें