भागलपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान फल विक्रेता को पड़ा दिल का दौरा, मौत हुई तो मचा बवाल

Bihar News: भागलपुर के घंटाघर चौक पर अतिक्रमण हटाने के दौरान एक फल विक्रेता की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित दुकानदारों ने हंगामा शुरू कर दिया है.

By Anand Shekhar | March 8, 2025 2:27 PM
an image

Bihar News: बिहार के भागलपुर शहर के जोकसर थाना स्थित घंटाघर चौक पर शनिवार को फल व्यवसायी की मौत से माहौल तनावपूर्ण हो गया. जिसके बाद खुदरा दुकानदारों का गुस्सा भड़क गया. दुकानदारों ने टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

हार्ट अटैक से हुई मौत

यह पूरा हंगामा तब शुरू हुआ जब नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम घंटाघर चौक पर अतिक्रमण हटाने पहुंची. उन्होंने सभी दुकानदारों को सड़क से अपनी दुकानें हटाने का आदेश दिया. जब दुकानदार अपनी दुकानें हटा रहे थे, तभी महेंद्र साह को दिल का दौरा पड़ने की वजह से गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान महेश शाह के रूप में की गई है.

दुकानदारों ने मचाया हंगामा

महेंद्र साह की मौत के बाद सभी खुदरा दुकानदार आक्रोशित हो गए. उन्होंने मृतक के शव को घंटाघर चौक पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दिया. इस दौरान कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं भी हुईं. दुकानदारों ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया और न्याय की मांग की. इधर, जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें: CM Nitish Gift: सीएम नीतीश ने जरासंध की 21 फीट ऊंची मूर्ति का किया अनावरण, राजगीर जू सफारी भी पहुंचे

यह भी पढ़ें: पटना में सीएम के सामने लगे ‘2025 फिर से नीतीश’ के नारे, महिला दिवस पर जदयू ऑफिस से निकला बड़ा संदेश

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1087_post_3311606
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version