bhagalpur news. नीकू वार्ड का अर्थिंग हुआ ठीक, खराब वार्मर को बदला गया

सोमवार को नीकू वार्ड के खराब अर्थिंग को ठीक कर लिया गया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 23, 2025 9:42 PM
an image

मायागंज अस्पताल के शिशुरोग विभाग स्थित नीकू वार्ड के जेनरेटर में आग लगने के बाद सोमवार को स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है. सोमवार को नीकू वार्ड के खराब अर्थिंग को ठीक कर लिया गया है. अर्थिंग को ठीक करने के लिए टेक्नीशियन दिनभर काम करते रहे. वहीं आग लगने के दौरान बीमार नवजात को रखने वाले खराब हुए पांच वार्मर को बदल दिया गया है. विभाग के अध्यक्ष अंकुर प्रियदर्शी ने बताया कि सोमवार को बिजली आपूर्ति से संबंधित खराबी दूर की गयी. वार्मर पहले की तरह काम कर रहे हैं. इस समय आठ वार्मर खाली हैं. खराब हुए वार्मर को ठीक कराने भेजा गया है. शनिवार को हुई घटना के बाद बड़ा हादसा टल गया था. जेनसेट में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया था. वहीं घटना के बाद एक ही वार्मर पर दो नवजात को रखा गया था. फायर सेफ्टी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं : मायागंज अस्पताल में बार-बार एसी, जेनसेट, बिजली बोर्ड व अन्य उपकरणों में आग लगने की घटना थम नहीं रही है. वहीं आग लगने की घटना की रोकथाम को लेकर विशेष प्रयास नहीं किये जा रहे हैं. अस्पताल के ओपीडी, इंडोर समेत अन्य विभागों के बाहर लगे बिजली बोर्ड की हालत जर्जर हो गयी है. अस्पताल परिसर में जगह-जगह बिजली के तार झूल रहे हैं. एसी का नियमित रूप से मेटनेंस नहीं होता है. इस वर्ष ओपीडी में लगे एसी की मरम्मत नहीं हुई है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने जल्द ही अस्पताल का फायर ऑडिट कराने का निर्णय लिया है. ऑडिट में मिले सुझाव के आधार पर आग लगने की घटना की रोकथाम को लेकर निर्णय लिये जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version