श्रावणी मेला के शुभारंभ में अब महज 48 घंटे शेष रह गये हैं. सुलतानगंज नगरी पूरी तरह से कांवरियों के स्वागत के लिए तैयार हो चुकी है. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. बोल बम के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया है.
हजारों कांवरिये गये बाबाधाम
कांवरियों की सुरक्षा के लिए घुड़सवार दस्ता व स्पेशल फोर्स रहेंगे तैनात : एसएसपी
श्रावणी मेला में कांवरियाें की सुरक्षा के लिए इस बार घुड़सवार दस्ता तैनात रहेंगे.कच्चा कांवरिया पथ पर स्पेशल फोर्स को लगाया जायेगा. कच्ची कांवारिया पथ पर जगह-जगह चेक पोस्ट बनाया गया है. चेक पोस्ट पर सभी संदिग्ध की जांच की जायेगा. गंगा घाट पर भीड़ को नियंत्रण के लिए बीएमपी के जवान तैनात रहेंगे. एसएसपी ने बताया कि बीएमपी के जवान मेला क्षेत्र मे सादे लिवास में महिला पुलिस बल तैनात किया जायेगा. मंगलवार को भागलपुर के सीनियर एसएसपी हृदय कांत ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान उक्त बाते कही.उन्होंने कहा मेला में सुरक्षा के लिए कोई कमी नहीं रहेगी. हर जगह पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. गंगा घाट पर नियंत्रण के लिए व्यापक स्तर पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. सीसीटीवी कैमरा से कंट्रोल रूम थाना परिषद में संधारण किया जाएगा. हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए गुप्तचर को बहाल किया गया है. किसी भी तरह की आपात स्थिति की निबटने के लिए पूरी तैयारी है. तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. स्पेशल फोर्स के अलावा जिला बल, होमगार्ड, सीआरपीएफ के जवान को भी तैनात किया जायेगा. पूरे मेला क्षेत्र में अधिक से अधिक महिला पुलिस बल तैनाती की जायेगी. पूरे मेला क्षेत्र में 13 सेक्टर सुरक्षा के लिए बनाये गये हैं. 13 सेक्टर में व स्थाई थाना खोला गया है. प्रत्येक थाना पर मजिस्ट्रेट के साथ दारोगा की तैनाती होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश