bhagalpur news. तिलका मांझी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की कवायद तेज
टीएमबीयू कैंपस स्थित स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद तिलका मांझी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की कवायद तेज कर दी गयी है.
By ATUL KUMAR | July 2, 2025 1:17 AM
टीएमबीयू कैंपस स्थित स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद तिलका मांझी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की कवायद तेज कर दी गयी है. विश्वविद्यालय ने तीन संभावित तिथि भी राष्ट्रपति कार्यालय को भेजा है. कार्यक्रम आयोजन की तिथि का इंतजार है. प्रतिमा स्थल परिसर में तिलका मांझी वाटिका का सौंदर्यीकरण, परिसर का समतलीकरण और मिट्टी-भराई कार्य के साथ छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और अन्य आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.
मंगलवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल सहित प्रतिमा स्थापना समिति के अध्यक्ष डॉ शंभु दयाल खेतान, सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, डॉ गौरी शंकर डोकानिया आदि ने प्रतिमा स्थल परिसर का जायजा लिया. कार्य-प्रगति की समीक्षा की. कुलपति ने कहा कि करीब 800 किलोग्राम से कांस्य से बनी प्रतिमा काफी आकर्षक और भव्य है. प्रतिमा की लंबाई लगभग नौ फीट है. प्रतिमा स्थल पर मिट्टी भराई का कार्य पूरा हो चुका है. स्थल समतलीकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है. प्रतिमा स्थल पर तिलका मांझी उद्यान भी विकसित किया जा रहा है. प्रतिमा-स्थापना के साथ उद्यान को विकसित करने के लिए एनटीपीसी कहलगांव भी वित्तीय सहयोग करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .