bhagalpur news. भागलपुर जिले में आठ ग्रामीण सड़कों को मिली मंजूरी

भागलपुर जिले में ग्रामीण इलाकों के लिए आठ सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिली है.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 21, 2025 12:14 AM
an image

भागलपुर जिले में ग्रामीण इलाकों के लिए आठ सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिली है. ये सड़कें केवल बनेंगी ही नहीं, बल्कि आउटपुट एंड परफॉर्मेंस बेस्ड रोड मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत छह वर्षों तक इनका नियमित रखरखाव भी होता रहेगा. स्वीकृत सड़कों में से चार भागलपुर डिवीजन, दो कहलगांव डिवीजन एवं दो नवगछिया डिवीजन के अंतर्गत है. कुल 12.75 किमी लंबाई की इन सड़कों के निर्माण पर करीब 15.58 करोड़ रुपये खर्च होंगे. निविदा जारी, 11 जुलाई को खुलेगा बिड ग्रामीण कार्य विभाग ने इन सड़कों के निर्माण के लिए एजेंसी चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. विभाग की ओर से निविदा जारी कर दी गयी है और 11 जुलाई को इसका टेक्निकल बिड खोला जायेगा. इसी तारीख को ठेकेदारों के लिए टेंडर भरने की अंतिम तिथि भी निर्धारित की गयी है. निर्माण में मेंटेनेंस राशि शामिल सड़कों के निर्माण के लिए चयनित एजेंसी को छह वर्षों तक उनका मेंटेनेंस भी करना होगा. निर्माण लागत में ही मेंटेनेंस की राशि भी शामिल की गयी है. यानी, एजेंसी को गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण करना होगा और बाद में उसकी स्थिति बनी रहे, इसकी जिम्मेदारी भी उसी की होगी. यहां बनेंगी ग्रामीण सड़क: 1. छोटी जमीन प्राथमिक विद्यालय से बजरंगवली स्थान तक 2.टूट्टा पुल से देहरनिया मंडल के घर तक 3. हाई स्कूल दीनदयालपुर से मालपोखर तक 4. इंग्लिश रतनपुर कहर टोला से पीएमजीएसवाइ रोड तक 5. रसलपुर से एकचारी अमडंडा रोड तक. 6. भगैया एसएच 33 से ऊपर बंधा तक 7. बिहपुर पीएमजीएसवाई रोड एनएच 31 सतीशनगर से जयरामपुर 8. तीटंगा करारी में भगवानदास टोला से नारायणदास घर तक.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version