bhagalpur news.तार टूटकर गिरने से लेकर ब्रेकडाउन और शटडाउन से ठप रही बिजली, परेशान रहे लोग

भागलपुर में बिजली संकट जारी.

By KALI KINKER MISHRA | April 27, 2025 10:16 PM
an image

इंजीनियर की जगह लाइनमैन ले रहा शटडाउन, ठप हो रही बिजली

पिछले दो दिनों से व्याप्त बिजली संकट का निदान रविवार को भी नहीं हो सका. मोहद्दीनगर दुर्गास्थान के पास सुबह के लगभग 8 बजे एलटी तार टूट कर गिरने से अफरातफरी मच गयी. लोगों ने इसकी जानकारी बिजली कर्मी को दी. इसके बाद तार जोड़कर बिजली चालू की गयी. इस बीच इलाके में तीन घंटे ज्यादा देर तक बिजली संकट गहराया रहा. यही, इससे पहले शनिवार की रात में भी तार टूटकर गिरा था, जिससे विक्रमिशला फीडर की आपूर्ति ठप हो गयी. वहीं, मोहद्दीनगर व कमलनगर कॉलोनी में ट्रांसफॉर्मर चढ़ाने के लेकर पूरी रात ढाई बजे तक बिजली ठप रही थी. इस इलाके में यह एक ऐसा फीडर है, जो कई दिनों से रात-रात बंद रहता है. लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है. इधर, काजीवली चक के पास हाई वोल्टेज के कारण लोगों को अपने-अपने घरों के उपकरण को बंद रखना पड़ा. दोपहर के लगभग 12 बजे ऐसी समस्या खड़ी हो गयी, लेकिन दिन के लगभग 3 बजे तक हाई वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं हुआ. हाई वोल्टेज के डर से लोग घरों के पंखे को भी बंद रखा, जिससे लोग गर्मी से परेशान रहे. मंदरोजा में सुबह के लगभग छह बजे फेज उड़ गया, जो तीन घंटे के बाद बना. कमलनगर कॉलोनी में सुबह के लगभग छह बजे फेज उड़ने से कई घरों में तीन घंटे बिजली नहीं रही. बाल्टीकारण चौक, वारसलीगंज ठाकुरबाड़ी के पास, भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के पास, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ज्योति बिहार के पास के ट्रांसफॉर्मरों का फेज उड़ने से बिजली गुल रही. छोटी खंजरपुर में रविवार की सुबह से लेकर शाम तक बिजली की ट्रिपिंग की समस्या बनी रही. एक घंटे में लगभग पांच बार बिजली की ट्रिपिंग हुई. शिव भवन में बॉक्स में खराबी के कारण पांच घरों की बिजली गुल रही. घूरनपीर बाबा चौके के पास सुबह में एलटी तार टूटने से बिजली गुल रही.

मुख्यालय का साफ तौर पर निर्देश है लाइनमैन को शटडाउन नहीं दिया जायेगा. 11 हजार वोल्ट की लाइन का शटडाउन असिस्टेंट व जूनियर इंजीनियर लेंगे. लेकिन, शनिवार रात कमलनगर कॉलोनी में ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए लाइनमैन को शटडाउन दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version