bhagalpur news. बक्सर से साहिबगंज तक गंगा किनारे पटना जैसा एलिवेटेड रोड बनेगा : निशिकांत

बक्सर से साहिबगंज तक बनेगा एलिवेटेड रोड.

By KALI KINKER MISHRA | April 7, 2025 8:09 PM
feature

– गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस में एनडीए सरकार की गिनायी उपलब्धियां

राहुल गांधी की पदयात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 1947 से 2005 तक बिहार में कांग्रेस या इसके सहयोगी की सरकार रही. इस 60 साल का जवाब वह नहीं दे सकते. सांसद ने कहा कि भागलपुर में रेलवे मंडल कार्यालय के निर्माण की घोषणा पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद ने की थी. इसको लेकर वह कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं. भागलपुर के सिल्क उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने एनडीए सरकार की प्रशंसा की. वहीं भागलपुर में पेयजल आपूर्ति योजना को लेकर कहा कि पानी की अधिकांश योजना में विलंब हो रहा है. उन्होंने गोड्डा के पास अडानी के पावर प्रोजेक्ट के विरोध को लेकर कहा कि कुछ नेता व पदाधिकारी मार्च क्लोजिंग के समय कमीशन की मांग करते हैं. इससे संबंधित जानकारी लेने के लिए वह पावर प्लांट जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version