भागलपुरकस्तूरबा विद्यालय में सामान्य व दिव्यांग बालिकाओं का शत प्रतिशत नामांकन को लेकर तैयारी की जा रही है. इसे लेकर डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में बैठक कर कई निर्देश दिये है. उन्होंने कहा कि पीरपैंती, सुलतानगंज, सन्हौला व रंगराचौक में दिव्यांग बालिकाओं के 25-25 सीट के लिए नामांकन व ठहराव सुनिश्चित कराये. साथ ही प्रखंड दिव्यांगता पंजी वित्तीय वर्ष 2025-26 को अपडेट करते हुए अप्रैल तक नया नामांकन कराना सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया है. नामांकन के बाद बच्चों की इंट्री यू-डायस और ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा. प्रत्येक समावेशी कर्मी दो-दो बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करें, ताकि विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. उन्हें कृत्रिम अंग अवयव निर्माण केंद्र एवं संसाधन केंद्र व न्यू संसाधन केंद्र में अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए बच्चों, अभिभावकों व संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से समन्वय स्थापित करें, ताकि उन बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके. बैठक में समावेशी शिक्षा के संभाग प्रभारी अरविंद कुमार, सभी संसाधन शिक्षक, पुनर्वास विशेषज्ञ व प्रखंड साधनसेवी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें