भागलपुर.
श्रम संसाधन विभाग बिहार के सचिव सह प्रभारी सचिव भागलपुर दीपक आनंद शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे. उनके आगमन पर जिला पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया. दौरे के दौरान सचिव ने विभागीय कार्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और कौशल विकास केंद्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा की.
निरीक्षण के क्रम में सचिव ने उप श्रमायुक्त कार्यालय परिसर की जमीन की मापी कर अतिक्रमण हटाने और चहारदीवारी निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश दिया. साथ ही सरकारी आइटीआइ में निर्माणाधीन सीएटी वर्कशॉप का निरीक्षण कर शीघ्र मशीन अधिष्ठापन और सफाई व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती हेतु प्रस्ताव भेजने को कहा. महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना, केवाईपी लैब और विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने अनुदेशकों को निर्देश दिया कि वह प्रशिक्षुओं को ऐसा प्रशिक्षण दें, जिससे उन्हें प्लेसमेंट मिल सके. सचिव ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं. उन्होंने सात मई को नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में प्रस्तावित नियोजन मेला को लेकर अधिक प्रचार-प्रसार और नियोजकों से समन्वय बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके.
कौशल विकास केंद्रों में साफ-सफाई बनाए रखने और विभाग द्वारा तय प्रारूप के अनुसार बैनर लगाने तथा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. दौरे के अंत में सचिव ने महिला आइटीआइ परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश