bhagalpur news. अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई ठप, घंटाघर से स्टेशन चौक तक फिर बढ़ा अतिक्रमण, राहगीर परेशान

सड़क के किनारे अतिक्रमण से लग रहा जाम.

By KALI KINKER MISHRA | June 2, 2025 10:24 PM
an image

वरीय संवाददाता, भागलपुरशहर के प्रमुख मार्ग घंटाघर चौक से लेकर स्टेशन चौक तक फिर अतिक्रमण की समस्या गंभीर हो गयी है. दरअसल, राष्ट्रीय खेल के दौरान चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगभग ठप है और इसका पूरा फायदा फुटपाथी दुकानदारों ने रोड तक दुकान सजाकर उठाया है. फुटपाथी दुकानदारों, अवैध ठेलों और ठेकेदारों ने सड़क के बड़े हिस्से पर कब्जा जमा लिया है, जिससे पैदल चलने वालों के साथ-साथ वाहनों के आवागमन में भी भारी परेशानी हो रही है.

अवैध स्टैंड की वजह से लोहिया पुल से लेकर स्टेशन चौक तक रहा जाम

छिनतई की आशंका से गाड़ी छोड़ पैदल ट्रेन पकड़े गयी महिलाएं

कोट

अतिक्रमण हटाने का काम प्रतिदिन होता है. अतिक्रमण खाली कराते हैं. हमारी गाड़ी वहां से निकलती है और फिर अतिक्रमण कर लिया जाता है. घंटाघर में पीली लाइन के अंदर लगाने कहा गया है. इससे आगे जो बढ़ता है, उसको जुर्माना करते हैं. स्टेशन चौक के लिए ट्रैफिक पुलिस से बात की जायेगी, ताकि फुटपाथ पर ऑटो-टोटो लगाकर स्टैंड नहीं बना सके.जय प्रकाश यादव, अतिक्रमण शाखा प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version